21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Yogi Emotional : बूढ़ी मां के दर्द को सुन भावुक हुए सीएम योगी, तुरंत आए एक्शन मोड में

CM Yogi Emotional : जनता दर्शन के दौरान शारदीय नवरात्रि में प्रदेशवासियों की समस्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रूबरू हुए. हर पीड़ित के पास वे स्वयं पहुंचे. सभी की समस्या सुन निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिया. इस दौरान एक बूढ़ी मां के दर्द को सुन सीएम योगी भावुक हो गए.

CM Yogi Emotional : शारदीय नवरात्रि के पर्व पर शक्ति स्वरूपा मां जगतजननी की आराधना के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बूढ़ी मां का दुख सुना. इसके बाद वे भावुक हो गए. मां की जुबान में दर्द था, लेकिन आंखों में सुकून आया, जब उसने अपने कैंसर पीड़ित बेटे की हालत मुख्यमंत्री के सामने बयां की. योगी आदित्यनाथ ने तुरंत उनके बेटे को एंबुलेंस से कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भिजवाया और बेहतर इलाज का निर्देश दिया. जनता दर्शन में पहुंची कानपुर की गरीब महिला के लिए यह मुलाकात उम्मीद की किरण साबित हुई. मुख्यमंत्री ने अपने नारे “नर सेवा नारायण सेवा” और 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानने के सिद्धांत का उदाहरण पेश किया.

सीएम ने सरकारी एंबुलेंस से पीड़ित को भिजवाया हॉस्पिटल

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ किया, जिसमें प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनके प्रार्थना पत्र लिए और अफसरों को तुरंत उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसी दौरान कानपुर के रायपुरवा की 63-64 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके जवान बेटे को कैंसर है, वे गरीब हैं और इलाज नहीं करवा पा रहे, साथ ही उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है. यह सुन मुख्यमंत्री ने तुरंत आदेश दिया कि बच्चे को कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियलिटी इंस्टीट्यूट भेजा जाए और उपचार शुरू किया जाए.

नर सेवा ही नारायण सेवा : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर पीड़ित से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और कहा कि सरकार हर सेवा को नारायण सेवा मानकर कार्य कर रही है. उनका उद्देश्य प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी लाना है, और इसी सोच के तहत सरकार नियमित रूप से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए किसी भी पीड़ित ने चाहे स्वयं, जनप्रतिनिधि या किसी माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई हो, उसे तुरंत सहायता दी गई है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और भविष्य में भी इलाज के लिए आर्थिक सहायता निरंतर उपलब्ध कराती रहेगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel