36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में CISF जवान की कोरोना से मौत, ITBP के 37 हुए संक्रमित, Central paramilitary force के 300 से अधिक जवान COVID-19 की चपेट में

मुंबई में तैनात सीआईएसएफ (CISF) के 55 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के संक्रमित जवानों की संख्या 90 हो गयी है. बृहस्पतिवार को 37 जवान पॉजिटिव पाये गये. आईटीबीपी मुख्य रूप से चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर रक्षा की जिम्मेदारी संभालता है.

मुंबई : मुंबई में तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 32 कर्मियों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि मृतक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात था. मुंबई के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. अर्धसैनिक बल का यह चौथा कर्मी है, जिसकी कोविड-19 के कारण जान गई है. इनमें से दो सीमा सुरक्षा बल के और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कर्मी था.

Also Read: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हार्ट अटैक, रिम्स में भरती,एंजियोप्लास्टी हुई, हेमंत, रघुवर ने जाना हाल
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना के मामले 300 के पार

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 300 से अधिक हो गयी है और हजारों अन्य जवानों को पृथक-वास में रखा गया है. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा पर रक्षा करने वाले इन बलों के 50 से अधिक जवानों का इलाज ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 200 बिस्तर वाले रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीएपीएफ के 300 से अधिक अधिकारी और जवान अब तक संक्रमित पाये गए हैं. उन्होंने कहा, कुछ का इलाज कर लिया गया है. संक्रमित जवानों के संपर्क में आने का पता चलने के बाद हजारों अन्य जवानों को पृथक रखा गया है.

Also Read: COVID 19 के इलाज के लिए संजीवनी बूटी नहीं है हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन, हो सकती है जानलेवा साबित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के संक्रमित जवानों की संख्या पिछले दो दिन में 21 से बढ़कर 45 हो गयी है. आईटीबीपी मुख्य रूप से चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर रक्षा की जिम्मेदारी संभालता है. बल के 43 संक्रमित जवान दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी स्थित शिविर से हैं जहां मैस में काम करने वाले एक जवान से अन्य को संक्रमण होने का संदेह है.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अब तक 158 जवानों को कोविड-19 के संक्रमण का पता चला है जिसमें 137 अकेले दिल्ली स्थित एक बटालियन से हैं. इन बलों में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला पिछले सप्ताह सामने आया था जिसमें सीआरपीएफ के 55 साल के एक अधिकारी की मृत्यु हो गयी थी. उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह की भी शिकायत थी.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. कोविड-19 से बल के कर्मियों की मौत होने होने का यह पहला मामला है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बल में कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आये हैं। बीएसएफ में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर अब 193 हो गये हैं. दो जवान इस रोग से उबर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सीआरपीएफ के 55 वर्षीय एक उप निरीक्षक की संक्रमण से मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें