13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के बयान का फायदा चीन और पाक उठा रहे हैं, अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

नयी दिल्ली : भारत-चीन की बीच गहराते तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बहस की चुनौती दी है. उन्होंने राहुल गांधी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान का फायदा चीन और पाकिस्तान उठा रहे हैं. चीन और पाकिस्तान में राहुल गांधी के बयान को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह उनके लिए चिंता की बात है.

नयी दिल्ली : भारत-चीन की बीच गहराते तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बहस की चुनौती दी है. उन्होंने राहुल गांधी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान का फायदा चीन और पाकिस्तान उठा रहे हैं. चीन और पाकिस्तान में राहुल गांधी के बयान को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह उनके लिए चिंता की बात है.

राहुल गांधी के सरेंडर मोदी वाले बयान पर शाह ने कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें सदन में बहस की चुनौती दी है. शाह ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बहस के लिए तैयार हो जाएं. समाचार एजेंसी एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि चर्चा करनी है तो आएं, चर्चा से कोई नहीं डरता है. 1962 से लेकर आजतक दो-दो हाथ हो जाए.

गृह मंत्री ने कहा कि एक ओर हमारे वीर जवान चीन से मुकाबला करने में लगे हुए हैं और राहुल गांधी ऐसे बयान दे रहे हैं जिसका फायदा चीन और पाकिस्तान उठा रहे हैं. चीन और पाकिस्तान में राहुल की तारीफ हो रही है. राहुल का बयान सैनिकों के मनोबल को गिराने का काम करेगा. उन्होंने जो भी जानना चाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में उन बातों को बताया है.

शाह ने कहा कि जब भारत के वीर जवान संघर्ष कर रहे हैं, तब कांग्रेस के नेता का ऐसा बयान आ रहा है. सरकार जवानों का हौसला बढ़ा रही है. राहुल गांधी को अपने बयान पर आत्मचिंतन करना चाहिए. उनके ट्वीट को चीन और पाकिस्तान में प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसपर उन्हें चिंतन करना चाहिए. उनके लिए यह चिंता का विषय है.

अमित शाह ने कांग्रेस के उस आरोप पर भी पलटवार किया है जिसमें कहा गया था कि भाजपा के अंदर लोकतंत्र नहीं रहा. शाह ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी के बाद राजनाथ सिंह भाजपा के अध्यक्ष बने. उसके बाद यह मौका नितिन गडकरी, फिर राजनाथ सिंह और मुझे मिला. इसके बाद अब जे पी नड्डा अध्यक्ष है. क्या इनमें से कोई भी एक ही परिवार का है.

शाह ने कहा कि राहुल गांधी यह बताएं कि इंदिरा जी के बाद क्या गांधी परिवार के बाहर को कोई भी कांग्रेस का अध्यक्ष बना है. इसी से साबित होता है कि किस पार्टी के अंदर लोकतंत्र है और किस पार्टी के अंदर नहीं है. यहां बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष्र जे पी नड्डा के निशाने पर भी कांग्रेस है. नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर चाइनीज फंडिंग का आरोप लगाते हुए 10 सवाल पूछे हैं. इसके जवाब में कांग्रेस ने भी भाजपा पर 10 सवाल दाग दिये हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel