12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI Raid : अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी

CBI Raid : जांच एजेंसी सीबीबाई ने शनिवार को कथित बड़े पैमाने पर बैंक धोखाधड़ी के मामले में रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और इसके पूर्व प्रमोटर अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की.

CBI Raid : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को कथित बड़े पैमाने पर बैंक धोखाधड़ी के मामले में छापेमारी की. छापा रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और इसके पूर्व प्रमोटर अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर मारा गया. अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. यह छापेमारी उस जांच के बाद की गई है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 5 अगस्त को अनिल अंबानी से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. यह मामला कई बैंक ऋण घोटालों से जुड़ा है. घोटालों में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम शामिल है.

आरकॉम के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी

सीबीआई ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद उसके परिसरों पर छापे मारे. आरोप है कि इस धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई आरकॉम और उसके प्रवर्तक निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने क्या कहा था लोकसभा में?

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में बताया था कि 13 जून को कुछ संस्थाओं को धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों की सूची में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों और बैंक की बोर्ड द्वारा मंजूर की गई नीति के तहत लिया गया. इन नियमों के मुताबिक, धोखाधड़ी की पहचान, रिपोर्टिंग और प्रबंधन किया जाता है.

यह भी पढ़ें : अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, समन जारी, पूछताछ के लिए बुलाया गया

लोकसभा में पंकज चौधरी ने कहा था, “24 जून, 2025 को बैंक ने आरबीआई को धोखाधड़ी की सूचना दी थी और सीबीआई में भी शिकायत दर्ज कराई जा रही है.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel