ePaper

जनगणना में जाति का जिक्र नहीं? अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कांग्रेस बोली- बीजेपी की नीयत साफ नहीं

24 Jan, 2026 4:39 pm
विज्ञापन
Caste Census Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव, फोटो एक्स

Caste Census: समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जणगणना को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. अखिलेश ने दावा किया है कि अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है. सपा प्रमुख के इस दावे पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला बोला.

विज्ञापन

Caste Census: अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने लिखा- जनगणना की अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है, गिनेंगे क्या. जातिगत जनगणना भी भाजपा का जुमला है. भाजपा का सीधा फार्मूला है, न गिनती होगी, न आनुपातिक आरक्षण-अधिकार देने का जनसांख्यिकीय आधार बनेगा. जातिगत जनगणना न करना पीडीए समाज के खिलाफा भाजपाई साजिश है.

बीजेपी पर भरोसा करने वाले खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं : अखिलेश

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- आज भाजपा पर भरोसा करनेवाले अपने को ठगा हुआ ही नहीं बल्कि घोर अपमानित भी महसूस कर रहे हैं. भाजपा में जो कार्यकर्ता और नेता अब तक जातिगत जनगणना करवाने का दावा कर रहे थे, वो अब अपने समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे. वो अब गले से भाजपाई पट्टा और घरों, दुकानों, वाहनों से भाजपा का झंडा उतारने के लिए मजबूर हैं.

अपने मान-सम्मान, आरक्षण और अधिकार की लड़ाई खुद लड़नी होगी : अखिलेश

अखिलेश ने आगे लिखा- पीडीए को अपने मान-सम्मान, आरक्षण और अधिकार की लड़ाई खुद लड़नी होगी. अब जब विरोध होगा तो छलजीवी भाजपा फिर कहेगी ये टाइपिंग मिस्टेक हो गयी. भाजपा अब इतनी बुरी तरह एक्सपोज हो गयी है कि सबको मालूम है कि अपने गलत मंसूबों के भंडाफोड़ होने के बाद आगे क्या करेगी. दरअसल ये भाजपाई चालाकी नहीं, भाजपाई बेशर्मी है. अब शब्दकोशों में वचन-विमुखी भाजपा का मतलब धोखा लिख देना चाहिए.

पीएम मोदी कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं : पवन खेड़ा

अखिलेश यादव के ट्वीट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, अब जनगणना में जाति का कोई कॉलम नहीं है. पीएम मोदी पर हमला करते हुए खेड़ा ने कहा- पीएम जो कहते हैं, उसका ठीक उल्टा करते हैं. वे (बीजेपी) कहते कुछ हैं, करते कुछ और हैं, और फैसले लेने से पहले बिना सोचे-समझे काम करते हैं.

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें