23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bypolls 2025: केरल से बंगाल तक कई लोगों की किस्मत दांव पर, 5 सीटों के लिए मतदान जारी

Bypolls 2025: आज गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पाँच सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. सभी पार्टियों ने इस सीट के लिए जोर आजमाइस कर रही हैं. लुधियाना की सीट आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है वहीं बंगाल में ममता बनर्जी अपनी जमीन बचाने उतरी हैं. आइए इन सभी सीटों के बारे में जानते हैं.

Bypolls 2025: आमतौर पर विधानसभा उपचुनावों में लोगों की दिलचस्पी कम होती है, खासकर जब कोई बड़ा नेता मैदान में न हो. लेकिन आज गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ये उपचुनाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहे हैं जिससे इनका महत्व और बढ़ गया है.

केरल का नीलांबुर उपचुनाव कांग्रेस के लिए ‘सेमीफाइनल’

केरल की नीलांबुर सीट कांग्रेस के लिए 2026 विधानसभा चुनाव से पहले की परीक्षा मानी जा रही है. विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने कहा कि यह चुनाव UDF और LDF के बीच सीधी टक्कर है और कांग्रेस इसे पिनाराई सरकार को घेरने के मौके के रूप में देख रही है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां प्रचार किया जिससे कार्यकर्ताओं में जोश आया. कांग्रेस दो बार यहां हार चुकी है, इस बार वापसी की उम्मीद कर रही है. BJP भी केरल में आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन फिलहाल मुख्य मुकाबला कांग्रेस और LDF के बीच है.

पश्चिम बंगाल में दंगों की छाया में कालीगंज का उपचुनाव

नादिया जिले की कालीगंज सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है TMC, BJP और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच. चुनाव प्रचार में मुर्शिदाबाद दंगे, SSC घोटाला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मुद्दे छाए रहे. TMC ने BJP पर धार्मिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. BJP इस अल्पसंख्यक बहुल सीट पर TMC की पकड़ कमजोर करना चाहती है.

लुधियाना पश्चिम में प्रतिष्ठा की लड़ाई

लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, BJP और SAD—all in! यह शहरी राजनीति का ट्रेंड सेट करने वाला चुनाव माना जा रहा है. सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई. कांग्रेस पहले इस सीट पर छह बार जीत दर्ज कर चुकी है, वापसी की उम्मीद है. BJP यहां अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है. SAD के लिए भी यह चुनाव अस्तित्व की लड़ाई जैसा है.

गुजरात विसावदर और काडी सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय

गुजरात की दो सीटों—विसावदर और काडी पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां BJP, कांग्रेस और AAP आमने-सामने हैं. विसावदर (जूनागढ़): AAP के पूर्व विधायक भूपेंद्र भयानी के BJP में शामिल होने से सीट खाली हुई. BJP ने किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन राणपरिया, और AAP ने गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है. काडी (मेहसाणा) अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित इस सीट पर BJP के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के रमेश चावड़ा, और AAP के जगदीश चावड़ा के बीच मुकाबला है.

इन उपचुनावों को छोटे स्तर का चुनाव भले ही कहा जाए, लेकिन इनके नतीजे 2026 के विधानसभा चुनावों और विपक्षी दलों की रणनीतियों पर बड़ा असर डाल सकते हैं. यह देखा जाएगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’, धार्मिक ध्रुवीकरण, घोटाले, और सांप्रदायिक घटनाएं जनता के मतदान व्यवहार को किस दिशा में ले जाती हैं. 23 जून को आने वाले नतीजे बतायेंगे कि जनता किस पार्टी को अपना समर्थन दे रही है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel