-
क्या बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन
-
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
-
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही मुलाकात
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता (Bollywood Actor) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से मिलने आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पहुंचे. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. मोहन भागवत और मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात मिथुन के मुंबई स्थित आवास पर हुई. हालांकि, मुलाकात को लेकर मोहन भागवत की ओर से कोई बयान नहीं है.
Maharashtra: RSS chief Mohan Bhagwat meets actor Mithun Chakraborty at the latter's residence in Mumbai. Visuals from outside his residence. pic.twitter.com/U3LIkLG8Tv
— ANI (@ANI) February 16, 2021
गौरतलब है कि, बंगाल चुनाव को लेकर पूरे बंगाल में सियासत गर्म है. और मिथुन चक्रवर्ती का जन्म भी बंगाल में हुआ है. मिथुन फिल्मों के साथ साथ राजनीतिक रुप से भी बंगाल से जुड़े रहे हैं. ऐसे में भागवत और मिथुन की इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है. साथ ही मिथुन के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों को भी हवा मिल रही है.
हालांकि, इससे पहले भी मिथुन चक्रवर्ती आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर चुके हैं. साल 2019 के अक्टूबर में नागपुर स्थित आरएसएस के कार्यालय में भी दोनों के बीच मुलाकात हुई थी. उस समय मिथुन आरएसएस कार्यालय थे. इस दौरान अटकल लग रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल होंगे.
लेकिन आज के हालात में मोहन- मिथुन मुलाकात के खास मायने तलाशे जा रहे हैं. दरअसल, बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी को एक खास चेहरे की तलाश है. ऐसे में मिथुन से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि ये सिर्फ सियासी अटकलें हैं.
वहीं, बता दें मिथुन चक्रवर्ती कलाकार के अलावा राजनीतिक पारी भी खेल चुके है. वो सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि, त्रृणमूल कांग्रेस ने ही उन्हे पहली बार राज्यसभा भेजा था. लेकिन दो साल बाद लगातार अनुपस्थित रहने के कारण मिथुन ने खुद ही इस्तीफा दे दिया था. अब एक बार फिर मिथुन को राजनीति में लाने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं. ऐसे में देखना है कि ये महज सियासी अटकल है या फिर बीजेपी पश्चिम बंगाल चुवान में मिथुन को शामिल कर ममता के लिए और मुश्किलें खड़ी करने में सफल होती है.
Also Read: टूलकिट जांच में कई खुलासे, पुलिस को शक- ISI से हुई फंडिंग, इनकी गिरफ्तारी से उठेगा मामले से पर्दा
Posted by: Pritish Sahay