16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : गाड़ी पार्किंग को लेकर बवाल, भाजपा नेता ने व्यापारी से नाक रगड़वाई, BJP ने लिया एक्शन

Video : मेरठ में व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले भाजपा नेता को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया. पार्टी की सदस्यता से उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है.

Video : मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से अभद्रता कर सड़क पर नाक रगड़वाने के आरोप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने बुधवार को आदेश जारी कर उन्हें सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी निलंबित कर दी. यह कदम पार्टी की अनुशासन और जिम्मेदारी बनाए रखने की नीति के तहत लिया गया.

विकुल चपराणा के तीन सहयोगियों को किया गया गिरफ्तार

मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विकुल चपराणा के तीन सहयोगियों (हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव) को देर रात गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में मार्ग अवरुद्ध करने और वाहन में तोड़फोड़ करने की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि व्यापारी सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने की घटना की जांच पुलिस अधीक्षक (नगर) को सौंपी गई है. विकुल को गिरफ्तारी के बाद अदालत से जमानत मिल चुकी है.

विकुल का आचरण पार्टी की मर्यादा और अनुशासन के विरुद्ध

भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने अपने पत्र में लिखा है कि विकुल का यह आचरण पार्टी की मर्यादा और अनुशासन के विरुद्ध है तथा यह ‘‘आपराधिक मानसिकता’’ को दर्शाता है. घटना के बाद विपक्षी दलों और व्यापारिक संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से इस्तीफे की मांग की है, जिनका नाम विकुल ने वीडियो में लिया था. सपा के प्रदेश सचिव विपिन चौधरी और वरिष्ठ नेता मुखिया गुर्जर ने प्रदर्शन कर आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाने की मांग की है.

व्यापारियों ने प्रदर्शन किया

मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि व्यापारी वर्ग में भय का वातावरण समाप्त हो. तेजगढ़ी चौराहे पर एक रेस्तरां के बाहर 19 अक्टूबर रात गाड़ी पार्क करने को लेकर व्यापारी सत्यम रस्तोगी का भाजपा नेता विकुल चपराणा से विवाद हो गया था, जिसके बाद विकुल ने व्यापारी से जबरन नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई.

पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया, जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने देर रात विकुल के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज किया. हालांकि, व्यापारी सत्यम रस्तोगी ने बाद में कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं और उनका किसी से व्यक्तिगत विवाद नहीं है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel