16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birsa Munda 150th Birth Anniversary: आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत हमेशा जारी रहेगी

भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने संसद परिसर में भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि आदमी आ सकते हैं, आदमी जा सकते हैं, लेकिन 'धरती आबा' और अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत हमेशा जारी रहेगी.

Birsa Munda 150th Birth Anniversary:भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सांसदगण्, पूर्व सांसद तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शनिवार को संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती,’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा को आज उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा 25 साल की अल्प अवधि के लिए जीवित रहे, लेकिन उन्होंने देशभक्ति की ऐसी आग जलाई जो आने वाली पीढ़ियों तक, यहां तक कि अगले 2,500 वर्षों तक भी जलती रहेगी. यह कहना उचित होगा कि आदमी आ सकते हैं, आदमी जा सकते हैं, लेकिन ‘धरती आबा’ और अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत हमेशा जारी रहेगी.”

ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक

भगवान बिरसा मुंडा, जिन्होंने उलगुलान (क्रांति) के माध्यम से ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया, प्रतिरोध और स्वतंत्रता की प्रतीक बन गए. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय जागरूकता को जागृत किया, और उनकी विरासत आज भी भारत के जनजातीय समुदायों द्वारा श्रद्धा और गर्व के साथ याद की जाती है. गौरतलब है कि  2021 से 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सम्मानित किया जा सके.

जनजातीय समुदायों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्होंने अनेक क्रांतिकारी आंदोलनों के माध्यम से अपना योगदान दिया. यह दिन उनके समृद्ध इतिहास, संस्कृति और धरोहर का उत्सव है, और इसके जरिए देशभर में उनके योगदान को एकजुटता, गर्व और सम्मान प्रदान करने का प्रयास किया जाता है. समारोह के दौरान, विभिन्न राज्यों के जनजातीय लोक कलाकारों ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर प्रस्तुति दी और सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel