32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम मोदी कर रहे ‘बिहार रेजीमेंट’ की तारीफ क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव है, ‘सामना’ में शिवसेना ने साधा निशाना

shiv sena, bihar regiment, bihar election: गलवान घाटी मुद्दे को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना' के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. भाजपा के पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना ने संपादकीय में गलवान घाटी संघर्ष में बिहार रेजिमेंट की वीरता पर मोदी के बयान का जिक्र करते हुए हमला बोला.

shiv sena, bihar regiment, bihar election: गलवान घाटी मुद्दे को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. भाजपा के पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना ने संपादकीय में गलवान घाटी संघर्ष में बिहार रेजिमेंट की वीरता पर मोदी के बयान का जिक्र करते हुए हमला बोला. लिखा है कि 15 जून को एलएसी पर चीन के सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में शामिल एक विशेष सैन्य रेजिमेंट का उल्लेख कर मोदी ‘जातीय और क्षेत्रीय कार्ड’ खेल रहे हैं.

‘सामना’ में लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री मोदी भी इस राजनीति में कुशल हो गए हैं. कल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘बिहार रेजिमेंट’ ने लद्दाख की गलवान घाटी में बहादुरी दिखाई. संपादकीय में पूछा, देश जब सीमा पर संकट का सामना कर रहा था तो क्या महार, मराठा, राजपूत, सिख, गोरखा, डोगरा रेजीमेंट सीमाओं पर बेकार बैठकर तम्बाकू चबा रहे थे?

Also Read: चीन की तानाशाही पर लगेगा ब्रेक, एशिया में तैनात होगी अमेरिकी सेना, LAC पर तनाव के बीच बड़ी खबर

आगे लिखा गया, गुरुवार को पुलवामा में आतंवकादियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र का सीआरपीएफ जवान सुनील काले शहीद हो गए. लेकिन बिहार में चुनाव होने के कारण ही सेना में जाति और क्षेत्र का महत्व बताया जा रहा है. इस तरह की राजनीति कोरोना से भी बदतर है! महाराष्ट्र में विपक्ष इस खुजली को खुजलाने का काम कर रहा है.

संजय राउत ने क्या कहा

सम्पादकीय में भाजपा के पूर्व सहयोगी ने इस तरह की राजनीति का विरोध किया. संपादकीय लिखने के बाद मीडिया के एक सवाल पर सामना के संपादक और शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सेना की कोई भी रेजिमेंट बस रेजिमेंट होती है. हर रेजिमेंट की अपनी परंपरा और गाथा है. सभी रेजिमेंट देश की होती है. किसी प्रांत, राज्य या किसी धर्म की नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें