25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने आज पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले, कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने के दौरान महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को गले लगाया.

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शनिवार को राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 4 साल पहले फरवरी, 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

महबूबा ने राहुल-प्रियंका को लगाया गले

भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह अवंतीपुरा से फिर से शुरू हुई, जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ हिस्सा लिया. यात्रा में शामिल होने के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गले लगाया. बता दें कि यात्रा वर्तमान में जम्मू-कश्मीर से गुजर रही है और 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी.


कांग्रेस की यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शमिल हुईं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को पंथाचौक में रात्रि विश्राम के लिए रुकने का कार्यक्रम है.

सोमवार को राहुल गांधी एमए रोड़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर फहराएंगे तिरंगा

गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा शनिवार शाम को पम्पोर के गलांदर इलाके स्थित बिरला स्कूल में विश्राम के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथाचौक पहुंचेगी. पंथाचौक में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा रविवार को फिर शुरू होगी और श्रीनगर के बुलेवार्ड रोड स्थित नेहरू पार्क में इसका समापन होगा. सोमवार को राहुल गांधी एमए रोड़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे और इसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए 23 विपक्षी दलो के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें