21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवंत मान 16 को लेंगे शपथ, अरविंद केजरीवाल का आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे

पंजाब चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद भगवंत मान आज जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया से मिलने पहुंचे तो मान ने पहले अरविंद केजरीवाल के पैर छूए. उसके बाद केजरीवाल ने उन्हें दोनों हाथों से पकड़कर गले लगा लिया.

पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान आज पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बहुत ही गर्मजोशी से भगवंत मान का स्वागत किया. इस मुलाकात के बाद ऐसी सूचना सामने आयी है कि 13 मार्च को पंजाब में विजय जुलूस निकाला जायेगा और 16 मार्च को भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के पैर छूए

पंजाब चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद भगवंत मान आज जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया से मिलने पहुंचे तो मान ने पहले अरविंद केजरीवाल के पैर छूए. उसके बाद केजरीवाल ने उन्हें दोनों हाथों से पकड़कर गले लगा लिया.


गर्मजोशी से हुआ स्वागत

मनीष सिसौदिया ने भी उसी अंदाज में भगवंत मान का स्वागत किया और गले लगाया. जानकारी के अनुसार आज शाम को पंजाब विधान सभा के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें औपचारिक रूप से भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुना जायेगा.

शपथ की तारीख का अभी नहीं हुआ ऐलान

आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले ही भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया था. मान का चुनाव आम लोगों के वोट के आधार पर हुआ था. बैठक के बाद शपथ की तिथि के बारे में जानकारी मिलेगी.

आप को पंजाब विधानसभा में मिली जबरदस्त जीत

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी ने जबरस्त जीत दर्ज की है. 117 विधानसभा सीटों वाले विधानसभा में आप को 92 सीट पर विजय मिली है. भगवंत मान ने पंजाब से दिल्ली रवाना होने से पहले यह कहा था कि वे शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे.

Also Read: केजरीवाल ने केंद्र से हाथ जोड़कर की विनती, बोले – ‘एमसीडी चुनाव मत टालिए मोदीजी!’
मान की मां को था भरोसा चुनाव में जीत मिलेगी

भगवंत मान एक प्रसिद्ध एक्टर और काॅमेडियन रह चुके हैं. राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने पंजाब पीपुल्स पार्टी से की थी बाद में वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये. 2014 में वे पहली बार सांसद चुने गये, उसके बाद उन्होंने 2019 में दोबारा संगरूर से चुनाव जीता. भगवंत मान की मां ने चुनाव से पहले यह कहा था कि उनके बेटे को चुनाव में जीत मिलेगी और उनका भरोसा पूरी तरह सही साबित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें