Assam: राजधानी दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस और निक्की मर्डर केस की गुत्थी सुलझी भी नहीं है कि असम के गुवाहाटी से एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े कर जिस तरह फ्रिज में रखा था ठीक उसी तरह असम के गुवाहाटी के नूनमती इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति और सास की हत्या कर दी और उनके शवों के टुकड़े कर दिए और उन्हें फ्रिज के अंदर रख दिया.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी
ऐसे में पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि आरोपी महिला का शादी के अलावा भी एक प्रेम प्रसंग था. आरोपी महिला का नाम वंदना कलिता है. जांच में जुटी पुलिस ने कहा कि अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या करने के तीन दिन बाद, वंदना कलिता और उसका प्रेमी शरीर के अंगों को गुवाहाटी से करीब 150 किलोमीटर दूर पड़ोसी मेघालय के चेरापूंजी ले गए.
दोनों आरोपियों ने शरीर के अंगों को फेंक दिया
ठीक दिल्ली की घटना की तरह ही वहां दोनों आरोपियों ने शरीर के अंगों को फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने उन्हें ढूंढ लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वंदना कलिता असम से एक पुलिस दल के साथ मेघालय के चेरापूंजी में घटनास्थल पर पहुंची, जहां उसने और उसके प्रेमी ने मां और उसके बेटे के शरीर के अंगों को फेंक दिया." अधिकारी ने कहा, "शवों को टुकड़ों में काटने से पहले वंदना ने उन्हें मार डाला. इसके बाद उन्होंने शरीर के अंगों को फ्रिज में रख दिया."
श्रद्धा की उनके प्रेमी आफताब पूनावाला द्वारा की गई थी हत्या
असम का मामला पिछले साल दिल्ली में श्रद्धा वाकर की उनके प्रेमी आफताब पूनावाला द्वारा की गई हत्या के समान है. इसके अलावा निक्की यादव और झारखंड के साहिबगंज जिले में भी हुई थी. जहां मारने के बाड शव के टुकड़े कर दिए गए थे. निक्की यादव को उसके साथी साहिल गहलोत ने मार डाला था और उसके शरीर को दिल्ली में उसके रेस्तरां में एक फ्रिज के अंदर रखा गया था. वहीं, साहिबगंज की रेबिका के साथ भी ऐसी ही मिलती जुलती भर्त्सना की गयी थी.