24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने जम्मू की रैली में विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- फारूक अब्दुल्ला के कारण 1990 में आया आतंकवाद

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “1947 से लेकर अब तक पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में इस धरती, जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने भारत की रक्षा की है. जब 1990 के दशक में फारूक अब्दुल्ला के कारण आतंकवाद आया, तो ये मेरे पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल भाई ही थे जिन्होंने सीमाओं पर गोलियों का बहादुरी से सामना किया.”

अमित शाह ने परिवारवाद पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों के शासन को समाप्त करने जा रहा है. अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार. इन तीन परिवारों ने यहां लोकतंत्र को रोक दिया था. अगर 2014 में मोदी जी की सरकार नहीं आती, तो पंचायत, ब्लॉक और जिले के चुनाव नहीं होते.”

90 के दशक में जम्मू में फैलाया आतंकवाद- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाया है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है. यहां के युवाओं को पत्थर की जगह लैपटॉप दिए गए हैं.”

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर, 2024 को होगा. बीते 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. वही तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के रिजल्ट 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub