Air Travel Safety Tips: देश में रोजाना लाखों लोग फ्लाइट से सफर करते हैं. देखने में यह यात्रा जितनी आसान लगती है, उतने ही इसके लिए जरूरी नियम और सावधानियां होती हैं. टिकट बुकिंग से लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी और फ्लाइट में बैठने तक कई छोटे-छोटे स्टेप्स होते हैं, जिनमें ज़रा सी चूक सफर का मज़ा किरकिरा कर देती है. अगर आप पहले ही कुछ बातों का ध्यान रख लें, तो आपकी पूरी यात्रा आराम से गुजर सकती है. आइए जानते हैं किन बातों पर देना चाहिए खास ध्यान.
टिकट और चेक-इन में होने वाली आम गलतियां
फ्लाइट टिकट बुक करते समय लोग नाम, जन्मतिथि और आईडी डिटेल्स में छोटी सी गलती कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बनती है. कई बार यात्री एयरपोर्ट पहुंचकर पता लगाते हैं कि उनका वेब चेक-इन ही नहीं हुआ या सीट अलॉटमेंट छूट गया. सफर से एक दिन पहले टिकट, पीएनआर और वेब चेक-इन स्टेटस जरूर चेक करें.
हैंड बैगेज और चेक-इन लगेज के नियम समझना जरूरी
एयरलाइन हर बैग के लिए वजन और साइज़ तय करती है, लेकिन कई यात्री इसे हल्के में ले लेते हैं. परिणामस्वरूप एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एक्सट्रा चार्ज देना पड़ जाता है. यात्रा से पहले एयरलाइन की वेबसाइट पर बैगेज लिमिट जरूर देख लें. हैंड बैगेज में लिक्विड आइटम 100 ml नियम (एक लीटर बैग) के अनुसार ही रखें. लैपटॉप बैग अक्सर अलग गिना जाता है—इसे पहले से पता कर लें.
सिक्योरिटी चेक में समय बचाएं ऐसे
सिक्योरिटी लेन में अक्सर उसी यात्री की वजह से लाइन रुकती है, जो समय पर अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम या बेल्ट-जैकेट ट्रे में नहीं रखता. एयरपोर्ट में प्रवेश करते ही फोन, वॉलेट, लैपटॉप को ऐसे रखें कि एक बार में ट्रे में निकाल सकें.पानी की बोतल पहले ही खाली कर दें. ऐसा करने से लाइन भी तेज चलती है और आप भी तनावमुक्त रहते हैं.
बोर्डिंग से पहले की जरूरी सावधानियां
कई यात्री बोर्डिंग कॉल को हल्के में लेते हैं और उसी समय वॉशरूम, खाने या मोबाइल चार्जिंग के लिए निकल जाते हैं, जिससे आखिरी मिनट में भाग-दौड़ होती है. अपनी फ्लाइट के गेट नंबर और बोर्डिंग टाइम का अलर्ट सेट कर लें. ध्यान रखें कि एयरपोर्ट पर गेट अक्सर बदलते रहते हैं—स्क्रीन देखते रहें.
फ्लाइट के अंदर कैसे रखें खुद को तैयार
फ्लाइट में तापमान कभी-कभी काफी ठंडा हो जाता है, इसलिए हल्की जैकेट साथ रखें. पूरे सफर में पानी पीते रहें, इससे थकान और डिहाइड्रेशन से बचाव होता है. टेकऑफ और लैंडिंग के समय सीट बेल्ट बांधे रखें और क्रू की अनाउंसमेंट पर ध्यान दें.


