Ethiopia volcano Eruption: दिल्ली से करीब 4,500 किलोमीटर दूर इथियोपिया में हुई एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना ने भारत में चिंता बढ़ा दी है. लगभग 10,000 साल बाद इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी फट गया, जिसके बाद आसमान में उठा विशाल राख का गुबार अब भारत के कई राज्यों तक पहुंच चुका है. मौसम विज्ञान सेवा इंडियामेटस्काई वेदर के अनुसार, यह राख का बादल सोमवार रात पश्चिमी भारत की ओर दाखिल हुआ और फिर तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ गया. एयर इंडिया ने इसको लेकर कईं उड़ानों की सेवा को बंद कर दिया है.
कौन-कौन से इलाके प्रभावित हुए?
राख का गुबार सबसे पहले गुजरात में पहुंचा. इसके बाद यह रात करीब 10 बजे तक राजस्थान, उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक फैल गया. रात होते-होते यह परत हिमालयी क्षेत्रों तक भी पहुंच गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले 24–48 घंटों में यह राख वायु गुणवत्ता और मौसम को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.
AIR India ने उठाया बड़ा कदम
एयर इंडिया ने पोस्ट करके बताया कि हम हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कुछ भौगोलिक स्थानों से उड़ान भरने वाले विमानों की एहतियाती जाँच कर रहे हैं. पूरे नेटवर्क में हमारी ग्राउंड टीमें यात्रियों को उनकी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट दे रही हैं और होटल में ठहरने सहित तत्काल सहायता प्रदान कर रही हैं. हम जल्द से जल्द वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमारे नियंत्रण से परे इस स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है. हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.” रद्द उड़ानें 24 नवंबर AI 106 – नेवार्क-दिल्ली AI 102 – न्यूयॉर्क (JFK)-दिल्ली AI 2204 – दुबई-हैदराबाद AI 2290 – दोहा-मुंबई AI 2212 – दुबई-चेन्नई AI 2250 – दम्मम-मुंबई AI 2284 – दोहा-दिल्ली 25 नवंबर AI 2822 – चेन्नई-मुंबई एआई 2466 – हैदराबाद-दिल्ली एआई 2444/2445 – मुंबई-हैदराबाद-मुंबई एआई 2471/2472 – मुंबई-कोलकाता-मुंबई”

