Air India: 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने वाले व्यक्ति की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में हुई है. आरोपी ने नशे की हालत में, अपने सह-यात्री पर न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक बिजनेस क्लास में पेशाब किया. बता दें कि शंकर मिश्रा कैलिफ़ोर्निया में मुख्यालय वाली एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी, वेल्स फ़ार्गो के इंडिया चैप्टर के उपाध्यक्ष हैं.
आरोपी शंकर मिश्रा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि आरोपी समय-समय पर अपनी लोकैशन बदल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश जारी है. हालांकि, आरोपी के लोकैशन बदलने की वजह से अभीतक आरोपी फरार चल रहा है. लोकैशन में लगातार बदलाव की वजह से पुलिस आरोपी शंकर मिश्रा को ट्रैक नहीं किया जा सका है.
शंकर मिश्रा के खिलाफ जारी किया गया लुक आउट सर्कुलर (LOC)
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ एलओसी मांगी थी क्योंकि क्योंकि वह इनकंपनीडो हैं और पुलिस जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं. और इसी मांग पर आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मिश्रा मुंबई का रहने वाला है. हमने अपनी टीमों को उसके ज्ञात स्थानों पर मुंबई भेजा था, लेकिन वह फरार था. हमारी टीमें उसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं."
अब तक सिर्फ 4 क्रू मेंबर ही जांच में शामिल हुए
साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने के साथ-साथ क्रू मेंबर्स को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन मिली ताजा जानकारी के अनुसार अब तक सिर्फ 4 क्रू मेंबर ही जांच में शामिल हुए हैं. साथ ही उम्मीद जतायी जा रही है कि इस जांच प्रक्रिया में अन्य क्रू मेंबर्स आज जांच में शामिल हो सकते है.