16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agniveer Salary Accounts: अग्निवीरों के वेतन इन 11 बैंकों में आएंगे, यहां देखें पूरी सूची

Agniveer Salary Accounts: अग्निवीरों के सैलरी पैकेज के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता किया गया है. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल वी श्रीहरी और अन्य अधिकारियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.

Agniveer Salary Accounts: भारतीय सेना ने अग्निवीरों के सैलरी पैकेज के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अग्निवीरों को वेतन उपलब्ध कराने के लिए एमओयू पर 14 अक्तूबर 2022 को ग्यारह बैंकों के साथ करार पर हस्ताक्षर किया गया है.

यहां देखें बैंकों की सूची

अग्निवीरों की सैलरी पैकेज के लिए जिन 11 बैंकों के साथ समझौता हुआ है, उसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (AXIS Bank), यस बैंक (Yes Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बंधन बैंक है. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल वी श्रीहरी और अन्य अधिकारियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.

केंद्र सरकार ने 14 जून को किया था अग्निपथ योजना का ऐलान

अग्निवीर वेतन पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधाएं और लाभ रक्षा वेतन पैकेज के समान हैं. साथ ही, बैंकों ने बाहर निकलने वाले अग्निवीरों की उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने एवं बढ़ाने के लिए सॉफ्ट लोन की पेशकश की है. उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निपथ का पहला बैच जनवरी 2023 तक प्रशिक्षण केंद्रों में शामिल हो जाएगा. बताते चलें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. इसके तहत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएगा.

Also Read: Kerala Human Sacrifice:मानव बलि केस में खोजी कुत्तों की मदद से SIT कर रही जमीन की खुदाई, जानें पूरा मामला

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel