10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agni-3 Missile: भारत ने अग्नि-3 मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण, मारक क्षमता देख कांप उठेंगे दुश्मन

अग्नि -3 इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह परीक्षण सामरिक बल कमान (एसएफसी) के तत्वावधान में किए गए नियमित प्रशिक्षण प्रक्षेपण का हिस्सा था. प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था. मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और यह विभिन्न मानकों पर खरी उतरी.

भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी आर डी ओ) सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अग्नि -3 मिसाइल विभिन्न मानकों पर खरा

अग्नि -3 इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह परीक्षण सामरिक बल कमान (एसएफसी) के तत्वावधान में किए गए नियमित प्रशिक्षण प्रक्षेपण का हिस्सा था. प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था. मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और यह विभिन्न मानकों पर खरी उतरी.

Also Read: भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस एडी-1 इंटरसेप्टर के दूसरे चरण का किया सफल परीक्षण

3500 किलोमीटर है अग्नी-3 की मारक क्षमता

अग्नी-3 मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर बतायी जा रही है. यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. हालांकि इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आता है.

Also Read: उत्तर कोरिया ने ताबड़तोड़ दागी 8 बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया ने बढ़ाई सुरक्षा, इलाके में तनाव

अग्नी-3 में क्या है खास

अग्नी-3 बैलिस्टिक मिसाइल 17 मीटर लंबा और व्यास दो मीटर का है. अग्नी-3 एक सेकंड में पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. यह अपने साथ 1.5 टन हथियार ले जाने में भी सक्षम है. इसकी वजन 50 टन बतायी जा रही है.

Also Read: Pakistan Army Test Ghaznavi Missile: भारत के ‘निर्भय’ के जवाब में पाकिस्तान ने दागा बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel