21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Afghanistan Pakistan War: अगर पाकिस्तान शांति नहीं चाहता, तो अफगानिस्तान के पास दूसरे विकल्प भी हैं- मुत्तकी ने दी चेतावनी

Afghanistan Pakistan War: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने रविवार को पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर पाक शांति नहीं चाहता, तो अफगानिस्तान के पास और भी विकल्प हैं.

Afghanistan Pakistan War: भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष पर बयान दिया. उन्होंने कहा- “अफगानिस्तान शांतिपूर्ण समाधान चाहता है, लेकिन यदि प्रयास सफल नहीं होते हैं तो उसके पास अन्य विकल्प भी हैं. उन्होंने कहा कि उनका देश किसी भी बाहरी आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह एकजुट है. भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आये मुत्तकी ने कहा कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है और उनका देश अपनी संप्रभुता का किसी भी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा.

Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष में 58 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष में अब तक 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो चुकी है. हालांकि गुरुवार को काबुल में पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से संघर्ष शुरू हो गया है. पाकिस्तानी कार्रवाई के जवाब में अफगान बलों ने शनिवार रात दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीमा पर कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया, जिससे व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई. तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि अफगान बलों ने कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया है और संघर्ष में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई.

अफगानिस्तान को पाकिस्तान के लोगों और नेताओं से कोई समस्या नहीं : आमिर खान मुत्तकी

आमिर खान मुत्तकी ने कहा- “अफगानिस्तान को पाकिस्तान के लोगों और नेताओं से कोई समस्या नहीं है, हालांकि उस देश में कुछ तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र की सुरक्षा बनाये रखेगा. उल्लंघन हुए हैं और हमने उनका तुरंत जवाब दिया है. रात में जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें हमने अपने उद्देश्य हासिल कर लिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि कुछ लोग इस प्रकरण को सुलझाना नहीं चाहते हैं, तो अफगानिस्तान में अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र की रक्षा करने की क्षमता है. अफगानिस्तान के लोग और सेनाएं देश की रक्षा के लिए एकजुट हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान की एक और बड़ी विशेषता यह है कि भले ही हमारे बीच आंतरिक मतभेद हों, लेकिन जब बाहरी हस्तक्षेप का मुद्दा उठता है, तो सभी अफगानी लोग, सरकार और मौलवी एकजुट होकर इसका सामना करते हैं और देश की रक्षा करते हैं.’’

क्या है पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विवाद?

पाकिस्तान तालिबान शासन पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाता रहा है तथा देश के अंदर हुए कई हमलों के लिए इस समूह को जिम्मेदार ठहराता रहा है. अफगानिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तानी लोगों और नेताओं से कोई समस्या नहीं है. पाकिस्तान में कुछ विशिष्ट तत्व हैं जो स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.’’

ये भी पढ़ें: Afghanistan Foreign Minister: महिला पत्रकारों की नो एंट्री पर बवाल, अफगान विदेश मंत्री ने तोड़ी चुप्पी- दिया बड़ा बयान

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel