19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rescue Mission From Kabul : अफगानिस्तान में फंसे 146 भारतीय पहुंचे दोहा, आज लौटेंगे स्वदेश

India Rescue Mission From Kabul अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार की सुबह भी काबुल से फ्लाइट भारत में लैंड हुई है. इसमें कुल 168 भारतीय वापस आए हैं.

India Rescue Mission From Kabul अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार की सुबह भी काबुल से फ्लाइट भारत में लैंड हुई है. इसमें कुल 168 भारतीय वापस आए हैं. वहीं, अफगानिस्तान से जिन 146 भारतीयों को निकालकर दोहा ले जाया गया था, वे सभी आज स्वदेश लौट आएंगे.

वहीं, न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों का एक छोटा ग्रुप काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अव्यवस्था और चुनौतीपूर्ण हालात के बीच लोगों को भारत पहुंचाने के अभियान में समन्वय कर रहा है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बहु एजेंसी समूह हवाई अड्डे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे अमेरिकी अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत ने मंगलवार तक भारतीय वायुसेना के दो सी-17 परिवहन विमानों में भारतीय दूत और काबुल में अपने दूतावास के अन्य कर्मचारियों सहित 200 लोगों को निकाला है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि काबुल हवाई अड्डे पर बहु-एजेंसी टीम को कब तैनात किया गया था.

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल को दो हजार से अधिक फोन कॉल मिले और इसके संचालन के पहले पांच दिनों के दौरान व्हाट्सऐप पर छह हजार से अधिक सवालों का जवाब दिया गया. वहीं, इस अवधि के दौरान बारह सौ से अधिक ई-मेल का जवाब दिया गया. काबुल में खराब हो रही स्थिति के मद्देनजर भारत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस ले आया.

Also Read: अफगानिस्तान से भारत पहुंचा परिवार, खुशी से छोटी बहन ने चूम लिया भाई का गाल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel