Taliban Minister Visit: तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. 2021 में शासन में आने के बाद भारत और तालिबानी शासन के बीच पहली राजनयिक बातचीत है. मुलाकात के दौरान मुत्ताकी ने साफ किया कि उनका देश भारत को अपना करीबी दोस्त मानता है. उन्होंने भारत को आश्वस्त करते हुए कहा कि अफगानिस्तान किसी भी समूह को किसी अन्य देश के खिलाफ अपने क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति कभी नहीं देगा. बातचीत के दौरान भारत ने भी काबुल स्थित अपने तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा देने की घोषणा की और अफगानिस्तान में अपने विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की बात कही.
भारत ने तालिबानी शासन की सराहना की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की सुरक्षा चिंताओं पर तालिबान के रुख की सराहना भी की. तालिबान के विदेश मंत्री छह दिन की यात्रा पर गुरुवार को नयी दिल्ली पहुंचे है. शुक्रवार को उन्होंने भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात की. अगस्त 2021 में तालिबान की ओर से सत्ता हथियाने के बाद भारत ने काबुल स्थित अपने दूतावास से अधिकारियों को वापस बुला लिया था. इसके बाद जून 2022 में भारत ने एक तकनीकी टीम तैनात करके अफगानिस्तान की राजधानी में अपनी राजनयिक गठजोड़ को जारी रखा था.
आतंकवाद दोनों देश के लिए खतरा- जयशंकर
बैठक के दौरान जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद को दोनों देशों के लिए साझा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान को आतंकवाद से निपटने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करने होंगे. इसी कड़ी में मुत्ताकी ने भी भारत को भरोसा दिया कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं के लिए नहीं होगा. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही भारत इस बात पर जोर दे रहा है कि अफगान की जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ आतंकी गतिविधि के लिए नहीं होना चाहिए.
भारत ने सबसे पहले मदद की- मुत्तकी
अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी ने बैठक के दौरान कहा “हम अपने व्यापार को मजबूत करने के लिए हवाई गलियारे को मजबूत करने पर सहमत हुए. उन्होंने यह भी कहा “अफगानिस्तान में हाल ही में आए भूकंप में भारत ने सबसे पहले मदद की थी. अफगानिस्तान भारत को अपना घनिष्ठ मित्र मानता है. हम आपसी सम्मान, व्यापार और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर आधारित संबंध चाहते हैं. हम अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए एक परामर्श तंत्र बनाने के लिए तैयार हैं.”
भारत ने भेंट की 20 एम्बुलेंस
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में मुत्तकी से कहा कि आपकी यात्रा हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अहम है. भारत और अफगानिस्तान के बीच स्थायी मित्रता के लिए यह दौरा काफी खास है. उन्होंने कहा ‘एक निकटवर्ती पड़ोसी और अफगानिस्तान के लोगों के शुभचिंतक के रूप में, भारत आपके विकास और प्रगति में गहरी रुचि रखता है.’ मुलाकात के दौरान भारत ने सद्भावना के तौर पर अफगानिस्तान को 20 एम्बुलेंस उपहार में दीं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रतीकात्मक कदम के तौर पर 20 एम्बुलेंस में से 5 व्यक्तिगत रूप से अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी को सौंपी.

