22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Affordable House: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी को लेकर सरकार चलाएगी जागरूकता अभियान

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2(पीएमएवाई-यू) एक आउटरीच अभियान है, जिसके तहत देश भर में इस योजना के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा कर क्रियान्वयन में तेजी लाना है. इस अभियान का मकसद हितधारकों को निम्न आय आवास के लिए ऋण जोखिम गारंटी निधि ट्रस्ट (सीआरजीएफटीएलआईएच) योजना के बारे में जानकारी मुहैया कराना है.

Affordable House: देश के गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना चला रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2(पीएमएवाई-यू) की पहुंच समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए ‘अंगीकार 2025’ अभियान को शुरू किया गया. यह एक आउटरीच अभियान है, जिसके तहत देश भर में इस योजना के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा कर क्रियान्वयन में तेजी लाना है. योजना के तहत आवेदनों के सत्यापन में तेजी लाने और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत पहले से स्वीकृत घरों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी तैयार किया गया है. 


इस अभियान का मकसद हितधारकों को निम्न आय आवास के लिए ऋण जोखिम गारंटी निधि ट्रस्ट (सीआरजीएफटीएलआईएच) योजना के बारे में जानकारी मुहैया कराना है. यह अभियान सामुदायिक लामबंदी, लक्षित जुड़ाव और भारत सरकार की अन्य योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना है. इसके अलावा पीएमएवाई-यू के लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा और पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत चिन्हित विशेष फोकस समूह के लाभार्थियों की आवास आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना है. केंद्रीय आवास और शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना का शुभारंभ किया. 


शहरी गरीबों को तय समय में पक्का घर देना है लक्ष्य


पीएमएवाई-यू के अंतर्गत 120 लाख घरों को मंजूरी दी गई है. इनमें से 94.11 लाख पक्के घर पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं और लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं. अंगीकार 2025 का मकसद शेष बचे घरों के निर्माण को सुगम बनाना है. सभी के लिए आवास के लक्ष्य के अनुरूप इस योजना को नया रूप दिया गया और सितंबर 2024 में पीएमएवाई-यू 2.0 के रूप में शुरू किया गया. पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत शहरी भारत के एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को शहरों में पक्का घर बनाने या खरीदने के लिए सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी. 


अंगीकार 2025 क्रियान्वयन की कमियों को दूर करके कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के करीब लाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह अभियान देश के 5000 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में 4 सितंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. देश भर में घर-घर जाकर और अन्य आउटरीच माध्यमों और सामुदायिक अभियान के माध्यम से व्यापक जागरूकता फैलाई जाएगी. इसमें जनभागीदारी आंदोलन में संभावित लाभार्थियों और अन्य संबंधित हितधारकों को शामिल करने के लिए  शिविरों, ऋण मेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित होगी. 


अभियान के तहत पीएमएवाई-यू 2.0 को 17 सितंबर 2025 को पीएमएवाई-यू आवास दिवस के तौर पर मनाया जायेगा. जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री आवास मेला- शहरी नामक एक प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बड़े शहरों में नगर निगम स्तर पर प्रधानमंत्री आवास मेला- शहरी का आयोजन किया जाएगा. यह प्रमुख कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 17 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 तक और दूसरा चरण 16 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 के दौरान चलेगा.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel