21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Ka Mausam: अगले 7 दिनों तक कई राज्यों में भयंकर बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून पूरे रफ्तार में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भी 2 सितंबर तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 7 सितंबर तक कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है.

30081 Pti08 30 2025 000153B
Aaj ka mausam

बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्य बाढ़ से दो-चार हो रहे है. इन राज्यों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़, जलभराव और अन्य आपदाओं का भी खतरा बढ़ गया है.

31081 Pti08 31 2025 000064B
Aaj ka mausam

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का भी अनुमान है.

31081 Pti08 31 2025 000325A
Aaj ka mausam

आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 से 4 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 1 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है.

29081 Pti08 29 2025 000535A
Aaj ka mausam

जम्मू-कश्मीर में 2 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले 7 दिनों तक उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है.

29081 Pti08 29 2025 000038B
Aaj ka mausam

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में 3 सितंबर तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है.

30081 Pti08 30 2025 000446A
Aaj ka mausam

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, बंगाल, ओडिशा और मध्य भारत में अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी और मध्य भारत में भी मानसून का असर बरकरार है. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

25081 Pti08 25 2025 000363A
Aaj ka mausam

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में अगले 4 दिनों तक, विदर्भ में 2, 3 और 4 सितंबर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 और 2 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है.

30081 Pti08 30 2025 000414A
Aaj ka mausam

पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों तक कई स्थानों पर गरज-बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी.

Heavy Rain School Closed 1
Aaj ka mausam
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel