22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Ka Mausam: 26 अगस्त को इन राज्यों में बहुत भारी बारिश, आंधी-तूफान, 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के कई इलाकों में आज (26 अगस्त) को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर मध्य प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कुछ घंटे में धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. मौसमी गतिविधियों में बदलाव के कारण कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है.

Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में आज (26 अगस्त) को भारी से भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर मध्य प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.  इसके साथ जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. वहीं अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की भी संभावना है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.  

दिल्ली में बारिश का दौर रहेगा जारी

दिल्ली में बारिश का दौर आज यानी 26 अगस्त को भी जारी रहेगा.  आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इससे पहले 25 अगस्त को राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में दोपहर को बारिश हुई थी. बारिश के कारण लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सुबह आठ बजकर तीस मिनट तक दिल्ली में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

यूपी के कई इलाकों में आज तूफानी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ के मुताबिक मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर, समेत कई और जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में आकाशीय बिजली और वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन बाधित, आठ जिलों में स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण राज्य के 12 में से आठ जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जबकि तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 685 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम कार्यालय का अनुमान है कि आगामी दिनों में भी हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. कई स्थानों के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है.  

ओडिशा में उफान पर नदियां

ओडिशा में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी ओडिशा के बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों के बड़े इलाके में नदियों उफान पर हैं. कई इलाकों में बारिश का पानी घुस गया है. बालासोर जिले में बालीपाल, बस्ता, भोगराई और जेलेश्वर प्रखंड सुवर्णरेखा के उफान पर बहने के कारण जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों तक ओडिशा में भारी बारिस की संभावना है. वहीं खराब मौसम के कारण भद्रक के कुछ हिस्सों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं.

आज यहां हो सकती है भारी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, कोंकण व गोवा, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र व कच्छ, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel