15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Ka Itihas, 18 June: अंग्रेजों से लड़ते हुए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने आज ही गंवायी थी जान, गोवा को आजाद कराने के लिए लोहिया ने छेड़ा आंदोलन

Aaj Ka Itihas, History Today, 18 June Ko Kya Hua Tha, Rani Laxmibai Death Anniversary: आज साल 2021 का 169वां और छठे महीने का 18वां दिन है. भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकुमत से आजाद हुआ, लेकिन गोवा को आजाद होने में 14 बरस और लग गए. यह पुर्तगालियों के कब्जे में था. जिसे आजाद कराने के लिए लोहिया 18 जून, 1946 को गोवा पहुंचे और पुर्तगालियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया और 1961 में आजादी पायी. इधर, 1858 में आज के ही दिन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते-लड़ते जान गंवा बैठी....

Aaj Ka Itihas, History Today, 18 June Ko Kya Hua Tha, Rani Laxmibai Death Anniversary: आज साल 2021 का 169वां और छठे महीने का 18वां दिन है. भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकुमत से आजाद हुआ, लेकिन गोवा को आजाद होने में 14 बरस और लग गए. यह पुर्तगालियों के कब्जे में था. जिसे आजाद कराने के लिए लोहिया 18 जून, 1946 को गोवा पहुंचे और पुर्तगालियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया और 1961 में आजादी पायी. इधर, 1858 में आज के ही दिन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते-लड़ते जान गंवा बैठी….

आज का इतिहास

  • 1576: महाराणा प्रताप और अकबर के बीच शुरू हुआ हल्दीघाटी का युद्ध. 1758: निजाम सलाबत जंग से फ्रेंच जनरल बुस्सी ने जाने की इजाजत ली थी. इसे भारत से फ्रांस की मौजूदगी का अंत भी माना गया.

  • 1812: ब्रिटेन के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मेडिसन ने युद्ध की घोषणा की थी.

  • 1815: नेपोलियन बोनापार्ट को वाटरलू के युद्ध में हार का सामना करना पड़ा था.

  • 1858: ब्रिटिश सेना से लोहा लेते हुए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर के निकट लड़ाई में मारी गईं.

  • 1941: नाजी जर्मनी के साथ तुर्की ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था.

  • 1946: गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने हेतु पहला सत्याग्रह आंदोलन आज ही शुरू किया गया था.

  • 1956: हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम आज ही पारित हुआ था.

  • 1972: उड़ान भरने के तुरंत बाद ब्रिटिश यूरोपियन विमान 548 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें 118 सवारियों की जान चली गयी.

Also Read: Weather Today, 18 June 2021: बिहार में बाढ़ का खतरा गहराया, झारखंड, बंगाल, UP में आज भी भारी बारिश के आसार, दिल्ली को मानसून के लिए और करना पड़ेगा इंतजार

  • 1979: सोवियत संघ और अमेरिका के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ था.

  • 1987: पहला वर्ल्ड फूड प्राइज एम एस स्वामीनाथन को मिला था.

  • 2009: चांद पर पानी की तलाश में नासा ने विशेष यान भेजा था.

Also Read: Rashifal, Panchang, 18 June 2021: आज मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव, किनपर बरसेगा मां दुर्गा की कृपा

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel