16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aadhar Card: ‘आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं,’ बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले से हलचल

Aadhar Card: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि अगर किसी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी है, तो इसका मतलब ये नहीं की वह भारतीय नागरिक है. ये केवल पहचान पत्र हैं, नागरिकता का प्रमाण नहीं.

Aadhar Card: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक कथित बांग्लादेशी नागरिक को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा, केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी होने मात्र से कोई भारत का नागरिक नहीं बन जाता है. कथित बांग्लादेशी नागरिक पर पिछले साल ठाणे पुलिस में मामला दर्ज किया गया था. उसपर आरोप है कि उसने भारतीय अधिकारियों को गुमराह कर धोखाधड़ी से वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया था. इसके साथ ही उसने अवैध रूप से गैस और बिजली कनेक्शन हासिल कर लिया है.

कोर्ट ने आधार, पैन और वोटर कार्ड को लेकर किया स्पष्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आधार, पैन और वोटर कार्ड को लेकर स्पष्ट किया. जज ने नागरिकता अधिनियम 1955 का हवाला देते हुए कहा, “संसद द्वारा लागू यह अधिनियम भारतीयों की राष्ट्रीयता तय करने के लिए मुख्य कानून है. जज ने कहा, यह कानून निर्धारित करता है कि कौन भारतीय नागरिक हो सकता है और कैसे प्राप्त की जा सकती है. किन परिस्थितयों में नागरिकता समाप्त होती है.”

आधार, पैन और वोटर कार्ड होना किसी को भारत का नागरिक नहीं बनाता : कोर्ट

कोर्ट ने कहा, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी होना, किसी को भारतीय नागरिक नहीं बनाता है. ये दस्तावेज पहचान और सेवाओं का लाभ लेने के लिए हैं. कोर्ट ने कहा, “केवल आधार, पैन या वोटर आईडी जैसे कुछ पहचान दस्तावेजों के अस्तित्व पर निर्भर रहना, जिस प्रक्रिया के माध्यम से इन्हें प्राप्त किया गया था, उसके सत्यापन के बिना, इस स्तर पर वैध नागरिकता के पर्याप्त प्रमाण के रूप में नहीं माना जा सकता है, खासकर जब ऐसे दस्तावेजों की प्रामाणिकता जांच के दायरे में हो. “

ये भी पढ़ें: 10-15 साल पुराने वाहनों को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर लगायी रोक

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel