जयपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) मुस्लिम मंच के इंद्रेश कुमार ने देश में हो रही महिलाआें के खिलाफ होने वाली हिंसा के पीछे वैलेंटाइंस डे को जिम्मेवार बताया है. उनका कहना है कि पश्चिमी संस्कृति का वैलेंटाइंस डे बलात्कार, नाजायज बच्चों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए जिम्मेदार है. एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर आरएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए इंद्रेश ने कहा कि भारत में प्रेम में पवित्रता है, लेकिन पश्चिमी सभ्यता ने ऐसे उत्सवों के जरिए इसका वाणिज्यीकरण कर दिया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः अजमेर धमाका कांड: इंद्रेश कुमार व साध्वी प्रज्ञा को एनआइए की क्लीन चिट, 10 साल पहले हुआ था धमाका
इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में प्रेम पवित्र है. यहां प्रेम राधा-कृष्ण, लैला-मजनू और हीर-रांझा की कहानियों के जरिये बयां किया जाता है, लेकिन पश्चिमी संस्कृति में प्रेम का वाणिज्यीकरण है. इस कारण वैलेंटाइंस डे की शुरुआत हुई और जो अब बलात्कार, नाजायज बच्चों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए जिम्मेदार है. इंद्रेश ने कहा कि सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरा विश्व आज ऐसी समस्याओं का सामना कर रहा है.