11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंदू ने मुझे सट्टेबाजी का लालच दिया था: मयप्पन

मुंबई: मुंबई पुलिस ने रविवार को आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का सामना अभिनेता विंदू दारा सिंह से कराया. अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक मयप्पन ने जांचकर्ताओं से कहा कि यह विंदू ही था जो उसे सट्टेबाजी में ले गया. पुलिस ने […]

मुंबई: मुंबई पुलिस ने रविवार को आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का सामना अभिनेता विंदू दारा सिंह से कराया.

अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक मयप्पन ने जांचकर्ताओं से कहा कि यह विंदू ही था जो उसे सट्टेबाजी में ले गया. पुलिस ने विंदू के साथ कथित तौर पर फोन पर हुई बातचीत की पड़ताल करने के लिए मयप्पन की आवाज के नमूने भी लिये.
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गुरुनाथ और विंदू को आमने सामने बैठाया गया और पूछताछ की गयी.’’ इक्कीस मई को अपनी गिरफ्तारी के बाद विंदू ने कथित रुप से पुलिस को बताया था कि उसने मयप्पन के लिए सट्टेबाजी की थी.

बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन को शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार किया गया था. वह 29 मई तक पुलिस हिरासत में रहेगा. दिवंगत अभिनेता-पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू ने आईपीएल मैचों के दौरान मयप्पन से कथित रुप से लगातार संपर्क रखा था और उसने अधिकारियों को बताया था कि सीएसके मालिक ने सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये गंवा दिये थे.

कल मयप्पन की हिरासत की मांग करते हुए अपराध शाखा ने स्थानीय अदालत में कहा था कि उसने खेल को फिक्स करने के बाद आईपीएल के मैचों पर जमकर सट्टा लगाया था. पुलिस की रिमांड अर्जी के मुताबिक, ‘‘पहले एक मैच फिक्स किया गया, उसके बाद गुरुनाथ ने इन मैचों पर बड़े सट्टे लगाये.’’ अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार इसी बीच पुलिस सट्टेबाजी नेटवर्क को ध्वस्त कर सकती है क्योंकि विंदू ने कुछ स्थानीय सट्टेबाजों के नाम लिए हैं जिनके माध्यम से उसने सट्टे लगाए थे.

अपराध शाखा ने कथित सट्टेबाज पवन और संजय जयपुर के खिलाफ तलाशी सकरुलर जारी किए हैं जो इस माह के प्रांरभ में छह सट्टेबाजों के पुलिस के गिरफ्त में आने के शीघ्र बाद विंदू की मदद से दुबई भाग गए. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा लीड्स, 26 मई : एएफपी : स्टीवन फिन के शुरुआती झटकों के बाद ग्रीम स्वान ने चार विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में मजबूत शिकंजा कस दिया.

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 174 रन पर सिमट गयी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाये थे और इस तरह से उसे 180 रन की बढ़त मिली. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 116 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 296 रन हो गयी है. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान एलिस्टेयर कुक 88 और जोनाथन ट्राट 11 रन बनाकर खेल रहे थे.

इससे पहले आफ स्पिनर स्वान ने नौ ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिये. फिन ने शीर्ष क्रम को झकझोरने में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने 36 रन देकर तीन विकेट लिये. इंग्लैंड के कप्तान कुक न्यूजीलैंड को फालोआन दे सकते थे क्योंकि पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था और इसलिए 150 रन की बढ़त पर फालोआन दिया जा सकता था. कुक ने हालांकि फिर से बल्लेबाजी का फैसला किया.

न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. उसकी तरफ से पीटर फुल्टन ने 28, हामिश रदरफोर्ड ने 27 और दसवें नंबर के बल्लेबाज नील वैगनर ने 27 रन बनाये. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 337 रन से आगे बढ़ायी. जो रुट (104) यार्कशर के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने हैंडिग्ले के अपने घरेलू मैदान पर करियर का पहला शतक लगाया. इंग्लैंड ने अपने बचे हुए तीन विकेट आज पांच ओवर के अंदर गंवा दिये. बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 22 ओवर में 57 रन देकर पांच विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें