कोझिकोड में आरएसएस के दफ्तर में हमले के बाद केरल में राजनीतिक हिंसा - प्रतिहिंसा की आशंका बढ़ गयी है. भारत का सबसे शिक्षित राज्य केरल सियासी टकराव के वैसे दौर से गुजर रहा है, जहां दो परस्पर विचारधारा के बीच का संघर्ष चुनाव तक सीमित न होकर खूनी टकराव का रूख अख्तियार कर लेती है. हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में जबर्दस्त वृद्धि देखने को मिली है. सवाल यह कि तरक्की की लिहाज से देशमेंअव्वल आने वाले राज्य की राजनीति में ऐसा क्या हो गया है कि खूनी रंजिश का दौर थमने के नाम नहीं ले रहा है.
कल आरएसएस के एक पदाधिकारी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर दी. देर रात कोझिकोड स्थित आरएसएस कार्यालय में बम से हमला बोला गया. इस हमले में चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. कोझिकोड के सीपीएम ऑफिस में आग लगाने की खबर सामने आयी है.
कन्नूर जिले में टकराव की सबसे ज्यादा घटनाएं
कब -कब हुई हत्या
