13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय कटियार ने फिर छेड़ा मंदिरी तान, कहा – हमें हर समय याद आते हैं राम

फैजाबाद : उत्तर प्रदेश के विधानसभा के इस चुनाव में राम मंदिर का मसला एक बार फिर परवान चढ़ चुका है. करीब-करीब हर चरण के मतदान के पहले एक न एक बार इस मुद्दे को गरमाने की कोशिश भाजपा की ओर से कर ही दी जाती है. पांचवे चरण के मतदान के बाद अब प्रदेश […]

फैजाबाद : उत्तर प्रदेश के विधानसभा के इस चुनाव में राम मंदिर का मसला एक बार फिर परवान चढ़ चुका है. करीब-करीब हर चरण के मतदान के पहले एक न एक बार इस मुद्दे को गरमाने की कोशिश भाजपा की ओर से कर ही दी जाती है. पांचवे चरण के मतदान के बाद अब प्रदेश में छठे चरण के मतदान की तैयारी में राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इस बीच भाजपा के नेता विनय कटियार ने फैजाबाद में एक बार फिर राम मंदिर का तान छेड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें राम हर समय याद आते हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मसले को कोई भूला नहीं है.

हिंदी के खबरिया चैनल आज तक को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा बरकरार है. यही नहीं पूरे देश में ये मुद्दा बरकरार है. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद का कोई सवाल है ही नहीं. वह पहले ही खत्म हो चुका है. जब तक मंदिर नहीं बन जायेगा, तब तक हम इस मुद्दे को नहीं भूल सकते.

भाजपा के सांसद विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और यहां राम मंदिर बनकर रहेगा. विनय कटियार ने कहा कि जैसे सोमनाथ मंदिर बनाया गया उसी तरह से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है, तो अयोध्या में राम मंदिर बनवायेंगे.

कांग्रेस नेता निर्मल खत्री ने विनय कटियार के बयान की अलोचना करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब भाजपा को राम लला की याद आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दा कई चुनाव में भुनाया है, लेकिन अयोध्या और राम लला के लिए कुछ नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें