नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी महसूस करते हैं कि सिंध के बिना भारत ‘अधूरा’ लगता है. प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पिताश्री ब्रह्मा के 48वें अधिरोहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया कि कराची, भारत का हिस्सा नहीं है और सिंध के बिना भारत अधूरा लगता है.
आडवाणी का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘ कभी कभी मैं महसूस करता हूं कि कराची और सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं रहे. मैं बचपन के दिनों में सिंध में आरएसएस में काफी सक्रिय था. मेरा मानना है कि सिंध के बिना भारत अधूरा है.