9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि अगर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्होंने आदर्श आचार संहिता या चुनाव संबंधी कानूनों का उल्लंघन किया तो वह मूकदर्शक नहीं रहेगा और कड़े कदम उठाएगा. उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले का उल्लेख करते हुए चुनाव आयोग ने […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि अगर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्होंने आदर्श आचार संहिता या चुनाव संबंधी कानूनों का उल्लंघन किया तो वह मूकदर्शक नहीं रहेगा और कड़े कदम उठाएगा.

उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले का उल्लेख करते हुए चुनाव आयोग ने एक कड़े पत्र में कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान देश में शांतिपूर्ण और स्वतंत्र मतदान के लिए अमन चैन बहुत जरुरी है. आयोग ने कहा, ‘‘जैसा कि आपको पता है कि आदर्श आचार संहिता और आईपीसी के कई प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को धर्म के आधार पर ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो समाज के विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करते हों. ये समाज के अमन चैन को भी बाधित करते हैं जो शांतिपूर्ण और स्वतंत्र चुनावों के लिए पूरी तरह जरुरी है.” उसने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने भी दो जनवरी, 2017 के अपने फैसले और आदेश में मामले में गहरी चिंता प्रकट की है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel