21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर सरकार को घेरने से पहले विपक्षी दलों में पड़ी फूट

नयी दिल्ली : नोटबंदी और प्रधानमंत्री के कथित ‘व्यक्तिगत भ्रष्टाचार’ पर हमला तेज करने के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार को यानी आज बुलायी गयी बैठक से पहले सोमवार को विपक्षी एकता में दरार पड़ गयी. वाम दलों ने घोषणा की है कि वे इस बैठक से दूर रहेंगे, वहीं जदयू ने भी संकेत दिया है […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी और प्रधानमंत्री के कथित ‘व्यक्तिगत भ्रष्टाचार’ पर हमला तेज करने के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार को यानी आज बुलायी गयी बैठक से पहले सोमवार को विपक्षी एकता में दरार पड़ गयी. वाम दलों ने घोषणा की है कि वे इस बैठक से दूर रहेंगे, वहीं जदयू ने भी संकेत दिया है कि वह भी ऐसा ही कदम उठा सकती है. बिहार में जदयू नीत नीतीश कुमार सरकार में कांग्रेस भी शामिल है. सपा और बसपा की ओर से अभी कोई बात नहीं कही गयी है. राकांपा की ओर से तारिक अनवर को इसमें शामिल होना था, लेकिन उनकी मां का निधन हो जाने से वह बैठक में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक में कई दलों के शामिल नहीं होने की योजना को तवज्जो नहीं दिया.

रमेश ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि जो कोई आते हैं, वे मंगलवार को आयेंगे. जो नहीं आते, वे अगली बार आयेंगे. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि मंगलवार को होनेवाली बैठक वैसी ही चाय पार्टी है, जैसी 1998 में हुई थी और अंतत: तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार गिर गयी थी. रमेश ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा आज नोटबंदी है और दूसरा मुद्दा प्रधानमंत्री का ‘भ्रष्टाचार’ है. मंगलवार की बैठक में ये प्रमुख मुद्दे होंगे. बैठक से पहले राहुल गांधी ने अपने आवास पर कांग्रेस के सभी महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक कर स्थिति पर विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा.

टीएमसी, राजद, द्रमुक व अन्य दल होंगे शामिल

बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी. वह सोमवार को दिल्ली पहुंच गयीं. कोलकाता एयरपोर्ट पर ममता ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे बैठक के लिए बुलाया है. देखते हैं कि क्या होता है. बता दें कि नोटबंदी मुद्दे पर ममता केंद्र सरकार की मुखर विरोधी रही हैं. इनके अलावा बैठक में कांग्रेस, द्रमुक और राजद के प्रतिनिधियों सहित विपक्षी नेतागण शामिल होंगे.

सलाह-मशविरा की कमी, एजेंडा तय नहीं

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कोलकाता में कहा कि हमने कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक से दूर रहने का फैसला किया है. अधिकतर दलों के साथ न तो सलाह-मशविरा किया गया और न ही बैठक के एजेंडा के बारे में सूचित किया गया. जिस तरह से बैठक बुलायी गयी है, उससे कई दलों को आपत्ति है. वहीं, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि बैठक का एजेंडा तथा सलाह-मशविरा किया जाना चाहिए था.

बैठक से नहीं निकलेगा कोई निष्कर्ष : त्यागी

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बैठक का कोई एजेंडा नहीं है, यहां तक कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी नहीं है. इसके किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की संभावना नहीं है. त्यागी ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस का रुख अन्य दलों से भिन्न है. हालांकि, उन्होंने इस प्रश्न का सीधा उत्तर नहीं दिया कि क्या उनकी पार्टी बैठक में शामिल होगी. सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार नीत पार्टी शामिल नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें