18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG! बधाई में पैसे नहीं मिले तो नर्स ने नवजात को सुलाया हीटर के करीब, झुलसी

जयपुर : प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे को साकार करने में जहां एक ओर पूरा देश लगा हुआ है, वहीं राजस्‍थान के एक गांव ऐसी घटना सामने आयी है जिसे सुनकर आपकी रुह कांप जायेगी. प्रदेश के चुरु के राजकीय मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव में बच्ची के जन्म लेने पर बधाई […]

जयपुर : प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे को साकार करने में जहां एक ओर पूरा देश लगा हुआ है, वहीं राजस्‍थान के एक गांव ऐसी घटना सामने आयी है जिसे सुनकर आपकी रुह कांप जायेगी. प्रदेश के चुरु के राजकीय मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव में बच्ची के जन्म लेने पर बधाई के एवज में कथित तीन सौ रुपये नहीं देने पर नाराज नर्स ने नवजात को हीटर के पास सुला दिया जिससे वह बच्‍ची झुलस गयी.

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने नर्स नीतू गुर्जर को तुरंत प्रभाव से मौजूदा पद से हटाने के आदेश दिया है जबकि नवजात के पिता ने नर्स और एक अन्य नर्स के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है.

कोतवाली (चुरु) थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के अनुसार माया (28) ने गत 19 दिसंबर को सामान्य प्रसव में लड़की को जन्म दिया. जन्म के बाद नर्स नीतू गुर्जर ने नवजात की दादी से तीन सौ रुपये और एक अन्य नर्स ने दो सौ रुपये बधाई के रूप में मांगे. दादी के इंकार करने पर नीतू गुर्जर ने नवजात को हीटर के निकट सुला दिया जिससे उसका चेहरा झुलस गया.

उन्होंने बताया कि नवजात के पिता लाल चंद ने गत मंगलवार को नर्स नीतू गुर्जर और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336, 166 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ के संज्ञान में यह मामला आने पर नर्स नीतू गुर्जर को तुरंत मौजूदा पद से हटाने और मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel