17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी खुद को इंदिरा गांधी से बड़ा नेता साबित करना चाहते हैं : शरद पवार

मुंबई : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने नोटबंदी की बहस में इंदिरा गांधी को घसीटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा, मोदी खुद को इंदिरा गांधी से बड़ा नेता पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. पवार ने मोदी से सवाल किया कि अटल बिहारी वाजपेयी समेत अन्य प्रधानमंत्रियों […]

मुंबई : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने नोटबंदी की बहस में इंदिरा गांधी को घसीटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा, मोदी खुद को इंदिरा गांधी से बड़ा नेता पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. पवार ने मोदी से सवाल किया कि अटल बिहारी वाजपेयी समेत अन्य प्रधानमंत्रियों ने नोटबंदी का यह फैसला क्यों नहीं किया.

पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उनके (मोदी के) अनुसार इंदिरा गांधी नोटबंदी पर आगे नहीं बढीं जिसका उनके वित्त मंत्री वाई बी चव्हाण ने सुझाव दिया था. ऐसे तो उनके बाद अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई प्रधानमंत्रियों एवं वाजपेयी शासनकाल में वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा या तत्कालीन उपप्रधानमंत्री एल के आडवाणी ने भी ऐसा फैसला नहीं किया.” मोदी ने कल यह दावा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधा था कि 1971 में उन्होंने तत्कालीन वित्त मंत्री वाई बी चव्हाण के नोटबंदी के सुझाव को नजरअंदाज किया.

पवार ने कहा, ‘‘यह कहना सही नहीं है कि पिछले 70 सालों में देश में कुछ नहीं हुआ. 70 सालों में कांग्रेस हमेशा सत्ता में नहीं रही. मोदी खुद ही 13 सालों तक एक राज्य के मुख्यमंत्री थे. ” उन्होंने कहा, ‘‘पंडित जवाहरलाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, वाजपेयी, मोरारजी देसाई और चरण सिंह समेत सभी नेताओं ने देश के विकास में योगदान दिया.

कोई कैसे कह सकता है कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ ओर विकास महज दो सालों से हो रहा है. ” उन्होंने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था क्योंकि यह कालेधन की समाप्ति के लिए अच्छा था. लेकिन उसका क्रियान्वयन त्रुटिपूर्ण रहा तथा आम आदमी के सामने आ रही परेशानियों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें