नयी दिल्ली : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के शीर्ष नेता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले मुलाकात करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता देश के ‘गरीब’ किसानों की कर्ज माफी की मांग पीएम मोदी के समक्ष रखेंगे. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता देशभर के किसानों की मांगों को प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे और उन्हें राहत देने की बात करेंगे.
किसानों की ऋण माफी, बिजली बिल में आधी कटौती करना और किसानों को उनकी उपज का लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में मदद करना पार्टी की मुख्य मांगों में शामिल हैं. आजाद के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह और उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रमुख राज बब्बर और अन्य वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे.