नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के एक महीने बाद आज उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया और उन लोगों का आभार जताया जो दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहे. थरुर ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुनंदा को हमें छोड़े एक महीना हो गया है. उन सभी लोगों का आभार जिन्होंने दुख की घड़ी में हमारा साथ दिया और इस क्षति को सहने की हमें शक्ति दी.’’
सुनंदा की मौत के बाद पिछले एक महीने में थरुर का यह पहला ट्वीट है. थरुर की पत्नी यहां पांच सितारा लीला पैलेस होटल में 17 जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं.