13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन सीमा पर आईटीबीपी कर्मियों के साथ दिवाली मनायेंगे PM नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल उत्तराखंड में सुदूर सीमाई चौकियों में से एक चौकी पर तैनात आईटीबीपी कर्मियों के साथ दिवाली मनायेंगे. मोदी प्रधानमंत्री के रूप में हर साल किसी सीमाई क्षेत्र में दिवाली मनाते हैं. मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में साल 2014 में सियाचिन में सेना के साथ पहली दिवाली […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल उत्तराखंड में सुदूर सीमाई चौकियों में से एक चौकी पर तैनात आईटीबीपी कर्मियों के साथ दिवाली मनायेंगे. मोदी प्रधानमंत्री के रूप में हर साल किसी सीमाई क्षेत्र में दिवाली मनाते हैं. मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में साल 2014 में सियाचिन में सेना के साथ पहली दिवाली मनायी थी. पिछले वर्ष उन्होंने पंजाब में पाकिस्तान से लगे सीमाई क्षेत्र में दिवाली मनायी. इस साल वे रविवार को चीन से लगी सीमा पर दिवाली मनायेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वे माना में आईटीबीपी कर्मियों के साथ दिवाली मनायेंगे जो चीन से लगी सीमा पर भारतीय क्षेत्र का अंतिम गांव है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी माना गांव जायेंगे जो 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है.

उन्होंने कहा कि मोदी बद्रीनाथ भी जा सकते हैं जो हिन्दुओं का एक प्रमुख मंदिर है. बहरहाल, दिवाली के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस पर्व पर सुरक्षा बलों को शुभकानाएं भेजें. उन्होंने कहा कि ऐसे संदेशों से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें