नयी दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी (आप)के साथ गंठबंधन कर सकते है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू से आप की बात चल रही है. आप ने सिद्धू को उपमुख्यमंत्री और पांच सीट देने का वादा किया है, हालांकि इस मामले में सिद्धू ने चुप्पी साध रखी है.
सूत्रों की माने तो सिद्धू कांग्रेस और आप दोनों से बात कर रहे हैं. उन्हें जिसका ऑफर पसंद आएगा वह उसी पार्टी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में मंच साझा करेंगे.
इस संबंध में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत जारी है. केजरीवाल ने कहा है कि वो सिद्धू की बहुत इज्जत करते हैं और सिद्धू ही क्यों उनके साथी परगट सिंह, सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस को भी आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए, लेकिन पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार पर केजरीवाल की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.
आपको बता दें कि भाजपा से नाता तोड़ते वक्त भी नवजोत सिद्धू के आप में जाने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन सिद्धू ने मौका देख चौका लगाने की कोशिश की और सीएम उम्मीदवार बनाने की शर्त रखी जिसके बाद मामला अटक गया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों से सिद्धू के सामने एक और परेशानी खड़ी हो गई है. सिद्धू के खिलाफ 2009 के चुनाव में हार जीत का केस फिर से खुल गया है. इस चुनाव में वे अमृतसर में बतौर भाजपा उम्मीदवार चुनाव जीते थे और उनसे हारने वाले ओम प्रकाश सोनी ने ये अर्जी दी थी.
इस अर्जी पर 2011 से सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी थी, लेकिन अब कोर्ट ने कहा है कि मामला हाईकोर्ट में शुरू होगा. अर्जी में सोनी ने सिद्धू पर गलत तरीके से चुनाव जीतने का आरोप लगाया था और चुनाव रद्द करने की मांग की थी.