10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिया निशाने पर

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री राजकुमार बडोले की टिप्पणी कि मराठा मार्च धन बल की वजह से कामयाब हो रहा है पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसके केंद्रीय नेताओं की रैलियों को इसी तरीके से आयोजित कराया जाता है. […]

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री राजकुमार बडोले की टिप्पणी कि मराठा मार्च धन बल की वजह से कामयाब हो रहा है पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसके केंद्रीय नेताओं की रैलियों को इसी तरीके से आयोजित कराया जाता है.

सामाजिक न्याय विभाग संभालने वाले बडोले ने हाल में औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था ‘‘ आजकल जो भी उठकर, प्रदर्शन कर आरक्षण की मांग कर रहे हैं, उनके आंदोलन में भीड है क्योंकि उनके पास ज्यादा धन है.’ अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे एक संपादकीय में, शिवसेना ने कहा, ‘‘ बडोले ने यह कहते हुए अपनी टिप्पणी स्पष्ट करने की कोशिश की है कि वह सिर्फ खासतौर पर मराठाओं के बारे में नहीं बोले बल्कि रैलियों की आम स्थिति के बारे में बात रहे थे. अगर यह सच है तो फिर अमित शाह की रैलियों का क्या, जिनमें वे उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान में भीड लाने के लिए पसीना बहा रहे हैं.’

शिवसेना ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या जिनकी सभाओं में भीड होती है? भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या ये नेता लोगों को पैसे देते हैं.’ सत्ता में साझेदार पार्टी ने कहा कि बोडले ने मूक रैलियों में आ रहे लोगों को पैसे देने का आरोप लगाकर मराठा समुदाय के साथ ‘अन्याय’ किया है.

शिवसेना ने कहा, ‘‘ मराठा रैलियां अनुशासन, मीडिया का सही इस्तेमाल, अच्छा प्रशासन और व्यवस्था को लेकर गुस्से की वजह से सफल हो रही हैं. बडोले की टिप्पणियां सिर्फ भाजपा की मुश्किलें बढाएंगी.’ संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा शासित सरकार में मंत्रियों को ऐसा बयान देने के बजाय उन वजहों पर ध्यान देना चाहिए जिन कारणों से आरक्षण की मांग करने को मजबूर होना पड रहा है.उसने कहा कि सामाजिक एकता जिन शब्दों से बिगड सकती हो उन्हें नहीं बोलना चाहिए और इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि समुदायों में आपस में टकराव नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें