नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के नांगलोई के एक सरकारी स्कूल में परीक्षा समाप्त होने के बाद एक शिक्षक पर दो लड़कों नेसोमवार की शाम चाकूसे हमला कर दिया.जिससेउनकीमौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उनमें से एक लड़का क्रिमिनल गैंग से जुड़ा हुआ है.
A teacher of a Govt School in Nangloi (Delhi) stabbed to death by 2 Class XII students in front of their classmates yesterday.
— ANI (@ANI) September 27, 2016
जानकारीके मुताबिक घटना सोमवार की शाम वेस्ट दिल्ली के नांगलोई में एक गवर्नमेंट बॉएय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घटित हुई. दूसरी पाली में 12वीं क्लास का परीक्षा साढ़े पांच बजे खत्म हुआ था. शिक्षक मुकेश कुमार उत्तर पुस्तिका जमा कर चुके थे. इसी दौरान कुछ लड़कों ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें मुक्के मारने के साथ ही उन पर चाकू से कई वार किये गये. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये. शिक्षक को घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिकशिक्षक ने दोनों छात्राें को कम अटेंडेंस के कारण स्कूल से निष्कासित कर दिया था.