22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन बदला : पीओके में भारत ने मार गिराये 20 आतंकी !

नयी दिल्ली /उड़ी: जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल फोर्स की दो यूनिटों ने उड़ी सेक्टर से लगते पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित 3 आतंकी ट्रेनिंग कैम्पों को ध्वस्त कर दिया जिसमें 20 आतंकी मारे गए जबकि 200 आतंकी […]

नयी दिल्ली /उड़ी: जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल फोर्स की दो यूनिटों ने उड़ी सेक्टर से लगते पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित 3 आतंकी ट्रेनिंग कैम्पों को ध्वस्त कर दिया जिसमें 20 आतंकी मारे गए जबकि 200 आतंकी घायल भी हुए, हालांकि सरकार या सेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

बुधवार देर रात अपुष्ट सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर पाक अधिकृत कश्मीर में घुस कर 20 आतंकियों को ढेर कर दिया. वेबसाइट द क्विंट ने दावा किया है कि उसे सेना के अलावा दो अन्य विश्वस्त सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि 18 से 20 सैनिकों की 2 एलीट पैरा यूनिट्स ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर में सवार होकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तीन आतंकी शिविरों पर हमला किया. इसमें करीब 20 आतंकी मारे गये. करीब 200 से अधिक आतंकी घायल हुए हैं.

उड़ी के दोषियों को सजा देने पर सरकार कर रही काम

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि सरकार उड़ी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए गंभीर है. सीमा पार से भारत में फैलाये जा रहे आतंक पर सरकार आंख नहीं मूंदे रहेगी. पर्रीकर ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की पाकिस्तान की धमकी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि थोथा चना बाजे घना. उड़ी हमले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए कदम उठायेंगे. हर चीज का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं. हमें प्रधानमंत्री के ये शब्द महज बयानबाजी नहीं समझी जानी चाहिए कि हमले के जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जायेगा. सजा कैसे दी जानी है, उसके लिए हमें काम करना है. हम इस बारे में गंभीर हैं. उड़ी में सुरक्षा चूक को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि जाहिर है कुछ तो गलत हुआ होगा. हम निश्चित रूप से पता लगायेंगे कि क्या गलत हुआ और दोबारा यह नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कदम उठायेंगे. इस बयान से पहले सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की.
पीएम ने की बैठक, कड़े जवाब की रणनीति तैयार
पाकिस्तान के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक बुलायी, जिसमें रविवार को हुए हमले पर जवाब देने के बारे में विचार-विमर्श किया गया. मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बातचीत की. सूत्रों ने बताया कि पीएम ने सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि आतंकियों से निपटने में जरा सी भी कोताही न बरती जाये और उन्हें इसके लिए पूरी छूट है. बैठक में पाक को कूटनीतिक, राजनीतिक और सैन्य, तीनों ही मोर्चों पर घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई.
उड़ी में तलाशी अभियान तेज
खराब मौसम के बावजूद सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट नौगाम और उड़ी सेक्टरों में घुसपैठ रोधी अभियान तेज कर दिया. इन सेक्टरों में घुसपैठ की दो कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया था, हालांकि अब तक मारे गये आतंकियों के शव बरामद नहीं किये जा सके हैं. सूत्रों ने बताया कि शव नियंत्रण रेखा के निकट है. ऐसा अंदेशा है कि वहां जवानों पर सीमा पार से गोलीबारी हो सकती है. इधर, पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया.

पाक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने सौंपे पांच सबूत
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और उड़ी हमले में पाक आतंकियों के हाथ होने के सबूत सौंपे. विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को जो पांच सबूत सौंपे, उनमें आतंकियों के पास से मिले जीपीएस का ब्योरा, पाक मार्का वाले ग्रेनेड, कम्युनिकेशंस मैट्रिक्स शीट, संचार उपकरण और दवा, खाद्य सामग्री व कपड़े शामिल हैं. जीपीएस से संकेत मिलता है कि आतंकी कहां से और कैसे आये थे. जयशंकर ने बासित को याद दिलाया कि उनके देश की सरकार ने जनवरी, 2004 में वादा किया था कि वह भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं होने देगा. इस वादे को लगातार तोड़ा जा रहा है और यह सिलसिला बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है. यदि पाकिस्तान की सरकार इन सीमा पार हमलों की जांच कराने की इच्छुक है, तो भारत आतंकियों के फिंगरप्रिंट और डीएनए नमूने प्रदान करने को तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी घुसपैठ की 17 कोशिशों को एलओसी पर या उसके करीब रोका गया, जिसमें 31 आतंकवादी मारे गये.

पाक ने दिया आतंकियों का साथ देने का सबूत : भारत

नयी दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के यूएन में दिये भाषण का जवाब देते हुए भारत ने कहा है कि पाकिस्तान विकास के बदले आतंकवाद को तवज्जो दे रहा है. पाकिस्तान वार मिशन की तरह काम कर रहा है. भारत की ओर जवाब देते हुए सांसद एमजे अकबर ने कहा : नवाज शरीफ ने अपने भाषण में बुहरान वनी को युवा नेता बताया, जबकि वह हिजबुल का आतंकी था. उसने खुद इस बात काे स्वीकारा भी था. नवाज की ओर से बुहरान की तारीफ करना पाक को आतंकियों के साथ होने का सबूत देता है. नवाज का यह बयान हैरान करनेवाला है. उन्होंने कहा कि बातचीत और हथियार एक साथ नहीं चल सकता. हम बातचीत कर सकते हैं, पर ब्लैकमेल नहीं सह सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें