नयी दिल्ली : कश्मीर में जहां एक तरफ युवा सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसा रहे हैं. वहीं, उधमपुर के रहनेवाले युवा नबील अहमद वानी ने बीएसएफ की असिस्टेंट कमांडेंट (वर्क्स) में टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है. रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नबील अहमद वानी से मुलाकात की और उसकी जमकर तारीफ की. टॉपर वानी से मुलाकात के बाद राजनाथ ने कहा कि नबील की सफलता घाटी के कई लोगों को प्रेरित करने का काम करेगी.
मुलाकात के बाद वानी ने कहा कि आतंक का रास्ता छोड़ कश्मीरी युवा अमन की राह पर चलें और देश का नाम रौशन करें. वानी का कहना है कि हाथों में पत्थर लेने से युवाओं का भविष्य नहीं बदल सकता. इसके लिए कश्मीर के युवाओं को हाथों में कलम थामनी होगी.
देश की सेवा करना जुनून
आपको बता दें कि नबील किसी अमीर परिवार से नहीं आता है. उसके सिर पर पिता का साया भी नहीं है, संघर्ष औऱ मुश्किलों से लड़ते हुए नबील ने पूरे देश में टॉप किया. नबील ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री ली है. उसने पिता की मौत के बाद अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और साधारण नौकरी करके अपने परिवार की परवरिश करता रहा. दिसंबर में उसे पहली नौकरी जम्मू कश्मीर में जूनियर इंजीनियर की लगी लेकिन उसमें देश की सेवा करने का जुनून था और उसने अपने सपनों को पंख दी और आज नबील बीएसएफ में एक अधिकारी है.
मुंह ढ़ककर पत्थर फेंकने वाले लें प्रेरणा
जम्मू-कश्मीर के जो लड़के पत्थर फेंकते समय चेहरा छिपाते हैं उसी जम्मू कश्मीर का एक लड़का देश के सामने गर्व से सिर उठाकर खड़ा हुआ है. गृह मंत्री ने कहा है कि युवाओं को वानी से प्रेरणा लेनी चाहिए. यह खबर ऐसे समय आयी है, जब राज्य में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हिंसा भड़की है. इसमें 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.