-ओबीसी की केंद्रीय सूची में संशोधन को मंजूरी
नयी दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड की दो जातियों ‘छिपी’ व ‘मैरा’ मडोक को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने ओबीसी की केंद्रीय सूची में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. बैठक के बाद जारी सरकारी बयान में कहा गया कि 13 राज्यों आंध्रप्रदेश, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तथा तीन संघ शासित क्षेत्रों दिल्ली, चंडीगढ़ व पुडुचेरी के मामले में संशोधन किया गया है.
बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से जातियों को ओबीसी सूची में शामिल करने या निकालने के बारे में दिये गये सुझावों के आधार पर उक्त फैसला किया गया है. आयोग की सिफारिश पर 115 संशोधन किये गये हैं. बयान में आगे कहा गया कि प्रस्तावित बदलावों से विभिन्न जातियों और समुदायों को सरकारी नौकरियों और केंद्रीय शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिलेगा.
वे अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बनायी गयी केंद्र सरकार की कल्याण योजनाओं और छात्रवृत्ति का भी लाभ हासिल कर सकेंगे. देश के 24 राज्यों और छह संघशासित क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले ओबीसी सूची में 2343 जातियों की अब तक अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इससे पहले इस तरह की अधिसूचना आठ दिसंबर, 2011 को जारी की गयी थी.