नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ( आरएसएस) पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा है कि मैं आरएसएस के नफरत भरे एजेंडे से लड़ता रहूंगा. मैंने जो भी कहा है उसके हर एक शब्द के साथ अभी भी खड़ा हूं. गौरतलब है कि आरएसएस पर की गयी […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ( आरएसएस) पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा है कि मैं आरएसएस के नफरत भरे एजेंडे से लड़ता रहूंगा. मैंने जो भी कहा है उसके हर एक शब्द के साथ अभी भी खड़ा हूं.
गौरतलब है कि आरएसएस पर की गयी टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना पड़ा. उन्होंने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा था, मैंने आरएसएस के पूरे संगठन पर टिप्पणी नहीं की थी, बल्कि उसके कुछ लोगों पर टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राहुल गांधी द्वारा दर्ज कराये गये बयान के मुताबिक उन्होंने कभी आरएसएस को अपराधी संगठन नहीं बताया.
शीर्ष अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को कहा था कि जब आप किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बोलते हैं तो आपको सतर्क रहना चाहिए. राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा में कहा था कि गांधी जी की हत्या में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हाथ था.कांग्रेस इस पूरे मामले में राहुल गांधी के साथ खड़ी हुई. राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की और वो आज गांधी की बात करते हैं.
राहुल ने कहा था किसरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे, उन्होंने आरएसएस के बारे में बहुत साफ सुथरे शब्दों में लिखा है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद राहुल एक बार फिर इस मामले में खुलकर बयान दे रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि उन्होंने उस चुनावी सभा में जो भी कहा उसके हर एक शब्द पर आज भी कायम हैं.
ध्यान रहे कि आज ही कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का बयान आया है कि राहुल गांधी ने आरएसएस पर दिये बयान पर यू-टर्न नहीं लिया है.