14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में रेलवे व ऊर्जा सेक्टर के कामकाज से खुश दिखे पीएम

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के कामकाज को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलायी. कल हुए इस उच्चस्तीय समीक्षा बैठक में उन्होंने बुनियादी ढांचा पर चल रहे कामकाज का जायजा लिया. उन्होंने खासतौर से रेलवे व नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर का जिक्र करते हुए कहा कि इन सेक्टर्स में […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के कामकाज को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलायी. कल हुए इस उच्चस्तीय समीक्षा बैठक में उन्होंने बुनियादी ढांचा पर चल रहे कामकाज का जायजा लिया. उन्होंने खासतौर से रेलवे व नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर का जिक्र करते हुए कहा कि इन सेक्टर्स में अभूतपूर्व प्रगति हुई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि बुनियादी ढांचे के तीव्र विस्तार और उन्नयन के बिना भारत की प्रगति अधूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तीव्र गति और बड़े पैमाने के साथ काम करने का प्रयास कर रही है ताकि देश ‘एतिहासिक वृद्धि के दौर में प्रवेश’ कर सके.

एक बयान में मोदी ने कहा है,‘मुख्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा के लिए 22 अगस्त 2016 को एक लंबी बैठक हुई.मैं प्राय: ऐसी बैठकें करता रहता हूं क्योंकि हमारे मूल बुनियादी ढांचे के विस्तार और उन्नयन के बिना भारत की प्रगति अधूरी है. ‘ उन्होंने कहा,‘भारत की विकास यात्रा विशेष है. हमारे सतत प्रयास गति और पैमाने पर आधारित हैं जो कि ऐतिहासिक वृद्धि के युग की शुरुआत कर सकते हैं. ‘ प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया है कि भारत की गाथा लचीलेपन के बारे में भी है. ‘जब वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर और मंद हो रही है, भारत उम्मीद की किरण है.
मोदी ने कहा कि देश में कारोबार करना अब पहले की तुलना में बहुत आसान हो गया है. उन्होंने कहा,‘ बड़े स्तर का भ्रष्टाचार व बाधाएं अब इतिहास की बातें हो गई हैं. ‘ उन्होंने कहा कि देश लगातार दो साल सूखे से प्रभावित रहा है लेकिन कृषि उत्पादन में कोई गिरावट नहीं आई है. उन्होंने कहा,‘ हमारे किसानों को उनके उत्पादों के लिए विस्तृत बाजार तथा अधिक धन उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे. ‘ मोदी ने कहा,‘मुझे भरोसा है कि हम इस प्रगति को जारी रखेंगे और भारत के रुपांतरण के अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे. ‘ कल की बैठक के विभिन्न मुद्दों का जिक्र करते हुए मोदी ने नई व नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र की बात की और कहा कि संस्थापित क्षमता 44000 मेगावाट के ऊपर हो चुकी है. उन्होंने कहा,‘केंद्र व राज्य नीतियों के तहत विभिन्न परियोजनाओं को पूरा किया गया है.सौर उर्जा उत्पादन बढाने के लिए भावी राह पर भी चर्चा हुई. ‘
देश के छोटे शहरों तक पहुंचेगा विमानन सेवा
नरेंद्र मोदी ने कहा,‘ विमानन क्षेत्र में हमने हमारे हवाई अड्डों पर सुरक्षा, कनेक्टिविटी व ग्राहक संतुष्टि बढाने पर व्यापक विचार विमर्श किया. ‘ उन्होंने कहा कि और अधिक छोटे कस्बों के संपर्क (कनेक्टेड) होने से वहां के लोगों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे इसलिए क्षेत्रीय संपर्क (कनेक्टिविटी) महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री ने कहा,‘ आपको यह जानकार खुशी होगी कि भारत के 8 हवाई अड्डों को विभिन्न श्रेणियों में विश्व के बेहतरीन हवाई अड्डों में रखा गया है. ‘ जहां तक रेलवे का सवाल है तो मोदी ने कहा कि इसने दैनिक यात्री आवागमन का अपना लक्ष्य हासिल किया है और मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बिना फाटक वाले 40 रेल क्रासिंगों को समाप्त कर दिया गया है जो कि सुरक्षा पहलू को देखते हुए महत्वपूर्ण है.
बंदरगाहों का विकास जरूरी
उन्होंने कहा,‘21वीं सदी बंदरगाह पर आधारित विकास का युग होगी. भारत को अपनी क्षमताओं के समुचित दोहन के लिए, हमारे यहां विश्व स्तरीय बंदरगाह होने चाहिए जो कि भारत को व्यापार व वाणिज्य का केंद्र बना सकें और जो मेक इन इंडिया उत्पादों के त्वरित निर्यात में सक्षम हों. ‘ आवास क्षेत्र के बारे में मोदी ने कहा कि सरकार इसका महत्व पूरी तरह समझती है, विशेषकर गरीबों व नवमध्यम वर्ग की आवास जरुरतों को पूरा करने के लिहाज से.
उन्होंने कहा,‘इसीलिए मौजदूा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रामीण आवास क्षेत्र में 6.94 लाख ग्रामीण मकान पूर किए गए हैं जबकि लक्ष्य 6 लाख मकान का था. ‘ समीक्षा बैठक में डीबीटी योजना, एलईडी बल्ब वितरण तथा पेट्रोल में एथेनाल मिश्रण को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों सहित विषयों पर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें