नयी दिल्ली : नए आरबीआई गवर्नर के तौर पर उर्जित पटेल की नियुक्ति को भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी का समर्थन मिल चुका है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने इसको लेकर ट्वीटर पर अपनी सोच जाहिर कर दी है. स्वामी ने आज कई रीट्वीट किए और अपने टि्वटर फॉलोवरों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह सोचना बेवकूफी भरा होगा कि वह पटेल की इस बात के लिए आलोचना करने की सोचेंगे कि क्योंकि उनका जन्म केन्या में हुआ.
इधर, आरबीआई गवर्नर के रुप में उर्जित पटेल की नियुक्ति को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि पटेल भी अपने पूर्वाधिकारी रघुराम राजन की श्रेणी के हैं जिन्हें सरकार ने दूसरा कार्यकाल नहीं दिया. कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट में कहा कि अगर प्रतिष्ठान को रघुराम राजन की विदेशी पहचान से घृणा है तो उर्जित पटेल भी उसी श्रेणी के हैं. कांग्रेस नेता परोक्ष रुप से पटेल के केन्या में जन्मे होने तथा भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राजन पर आरबीआई गर्वनर होने के बावजूद उनके अमेरिकी ग्रीन कार्ड धारक होने को लेकर बार बार निशाना साधने का जिक्र कर रहे थे.

