13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्‍मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, साझा नीति पर विचार

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद पिछले करीब एक महीनें से हिंसा और तनाव के कारण माहौल काफी अशांत है. बुधवार को राज्यसभा की सारी कार्यवाही स्थगित कर कश्‍मीर मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा हुई. […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद पिछले करीब एक महीनें से हिंसा और तनाव के कारण माहौल काफी अशांत है. बुधवार को राज्यसभा की सारी कार्यवाही स्थगित कर कश्‍मीर मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा हुई. घाटी में पिछले एक महीनें से लगातार कर्फ्यू जारी है. आवश्यक सेवाओं के लिए कर्फ्यू में ठील दी जाती है. वहीं हिंसा में करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है. चर्चा के बाद सदन में जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कश्‍मीर में जो भी हो रहा है वह पाकिस्तान प्रायोजित है. चर्चा के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि कश्‍मीर पर सभी पार्टियों की राय एक होनी चाहिए.

राजनाथ से सदन में घो‍षणा की थी कि कश्‍मीर मुद्दे पर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहेंगे. राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की थी कि कश्मीर में स्थिति सामान्य करने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में शुकवार को सर्वदलीय बैठक होगी और उसमें साझा नीति पर विचार किया जाएगा. दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बारे में कश्मीरी अलगाववादी गुटों का कहना है कि भारत सरकार कश्मीर में हो रहे प्रदर्शनों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराती है, इसलिए यह बैठक महज एक औपचारिकता है.

अलगाववादी नेता गिलानी-मीरवाइज को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज फारुक को एहतियातन हिरासत में लिया है क्योंकि वे नजरबंदी का उल्लंघन कर शेख अब्दुल अजीज की आठवीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लिये ईदगाह जाने का प्रयास कर रहे थे. हुर्रियत के कट्टरपंथी धडे के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस हुर्रियत के कट्टरपंथी धडे के अध्यक्ष गिलानी को हिरासत में लेकर उन्हें हुमहामा थाने ले गयी है, क्योंकि उन्होंने प्रतिबंधों के उल्लंघन का प्रयास किया था. हुर्रियत के उदारवादी धडे के अध्यक्ष के प्रवक्ता ने कहा, ‘मीरवाइज को निगीन में उनके आवास के पास से हिरासत में लिया गया। उन्हें निगीन थाने में रखा गया है.’

पाकिस्तान में कश्‍मीर मुद्दे पर अफगानिस्तान को लिखा पत्र

पाकिस्तान ने कहा कि उसने कश्मीर में ‘भारत की भयंकर ज्यादतियों’ को रेखांकित करते हुए अरब लीग को पत्र लिखा है और उसके सदस्य देशों से हस्तक्षेप करने को कहा है. विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीत ने अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेट को लिखे एक पत्र में कहा कि घाटी में मौजूदा अशांति ‘लगातार एवं लंबे समय से चले आ रहे कश्मीरियों के अलगाव को जाहिर करती है.’ सलाहकार ने जोर दिया कि कश्मीर में मौजूदा हालात कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का वह अधिकार देने से भारत के लगातार इनकार का परिणाम हैं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों में उसे देने का वादा किया गया था. अजीज ने यह भी कहा कि बडे स्तर पर हो रहा स्वाभाविक विद्रोह यह दर्शाता है कि कश्मीर का संघर्ष पूरी तरह से उसके भीतर से उत्पन्न हुआ है और उसे आतंकवाद के समान नहीं माना जा सकता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel