12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर को पाकिस्तान ने कभी दुआएं नहीं दी, उसने हमेशा आतंकवाद दिया : सुषमा

नयी दिल्ली : विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की कश्मीर की चाहत पर आज उसे करारा जवाब दिया. श्रीमती स्वराज ने दो टूक शब्दों में कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पाने का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पाक ने लाखों नागरिकों पर लड़ाकू विमान, तोपों व टैंकों का प्रयोग किया है, […]

नयी दिल्ली : विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की कश्मीर की चाहत पर आज उसे करारा जवाब दिया. श्रीमती स्वराज ने दो टूक शब्दों में कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पाने का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पाक ने लाखों नागरिकों पर लड़ाकू विमान, तोपों व टैंकों का प्रयोग किया है, फिर उसे किसी देशके अनुशासित व बहादुर सुरक्षा बल पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है. सुषमा ने नवाज शरीफ से पूछा कि क्या वह नहीं जानते कि जिस बुरहान वानी की उन्होंने तारीफ की है और जिसे शहीद बताया है, वह हिजबुल महाहिदीन का कमांडर था, कई जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों की हत्या में लिप्त था और उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कभी दुआएं नहीं दी, उसने हमेशा आतंकवाद दिया.

सुषमा ने कहा कि सीमा पर के आतंकियों को गौरवान्वित करने और भारत के अखंड हिस्से में हिंसा फैलाने के इन निंदनीय प्रयासों से ज्यादा खतरनाक यह है कि इन कोशिशों को वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों के साथ मिल कर खुद अंजाम दे रहा है.

विदेश मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों ने संयम से काम किया और 1700 जवान घायल हुए. उन्होंने नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के इस खुले प्रोत्साहन के पीछे उसका स्वप्न है कि कश्मीर उसका हो जाये, लेकिन उसका यह स्वप्न कयामत तक पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि धरती के स्वर्ग कश्मीर को वह कभी अपना नहीं बना पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें